महराजगंज: भारत-नेपाल के सोनौली सीमा के नोमेंस लैंड से सटे बेलहिया बॉर्डर पर रूपंदेही जिले के कांग्रेस और तरुण दल के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से भारत के खिलाफ प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने भारत वापस जाओ और विस्तारवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए.
घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में नेपाल पुलिस और सशक्त पुलिस ने कार्यकर्ताओं को नेपाल के तरफ ही रोक दिया. इसके बाद करीब एक घंटे तक भारत विस्तारवाद और भारत वापस जाओ जैसे नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड जिले के भारत-नेपाल सीमा के निकट मानचित्र में नेपाल के कुछ हिस्सों को दर्शाया गया है.
सांसद पंकज चौधरी का क्या है कहना
जिले के भाजपा सांसद पंकज चौधरी ने कहा कि इस प्रदर्शन की सूचना मिली है और ये बाते केंद्र तक पहुचाएंगे. रही बात नेपाल की तो कुछ गलतफहमियां हुई होंगी,जिसको जल्द ही दूर कर लिया जाएगा, क्योंकि नेपाल मित्र राष्ट्र है और भारत कभी भी किसी के जमीन पर अपना हक नहीं जामाता है. हमारा देश शांतिप्रिय देश है मिलबैठ कर हल निकाल लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-शाहजहांपुर: बीजेपी का राहुल गांधी के खिलाफ धरना प्रदर्शन