महराजगंज: भारत नेपाल सीमा के सोनौली व नौतनवा कस्बे में फंसे नेपाली नागरिकों को विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों में रखा गया है. क्वारंटाइन अवधि पूरा करने के बाद बुधवार को कुल 435 लोगों को सुरक्षित नेपाल भेज दिया गया.
वापस भेजा गया वतन
लॉकडाउन के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा को सील कर पब्लिक गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगा दी गई थी. विभिन्न प्रदेशों से अपने घर लौट रहे नेपाली नागरिकों को महराजगंज जिला प्रशासन ने क्वारंटाइन सेंटरों में रखा था. वहीं क्वारंटाइन अवधि पूरी करने के बाद बुधवार को जिला प्रशासन ने तकरीबन 435 नेपाली नागरिकों को उनके वतन भेज दिया.
1500 लोग भेजे जा चुके
नौतनवा डिप्टी एसपी राजू साव ने बताया कि सीमा क्षेत्र में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर से अभी तक लगभग 1500 नेपाली नागरिकों को भेजा जा चुका है. वहीं अभी भी 600 नेपाली नागरिक फंसे हुए हैं, जिन्हें जल्द ही नेपाल सरकार से वार्ता कर नेपाल भेज दिया जाएगा.