महाराजगंजः जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के रनियापुर समयधीरा मार्ग पर शनिवार को बाइक सवार चार बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसाई से 6.50 लाख के जेवर और 55 हजार नकद लूट लिया. लूट की सूचना के बाद सर्किल के समस्त थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. वहीं पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का जायजा लिया और कहा कि जल्द ही लूट की घटना का खुलासा कर लिया जाएगा.
ये है पूरा घटनाक्रम
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोखरभिंडा निवासी सूर्यनरायन वर्मा उर्फ लारी वर्मा शनिवार को अपने घर इटहिया से बड़हरा कंहई होते हुए अपनी दुकान रानीपुर जा रहे थे. जैसे ही स्वर्ण व्यवसायी रनियापुर समयधीरा मार्ग के कब्रिस्तान के पास पहुंचे थे तभी दो बाइक पर सवार चार अज्ञात लोग पास आ गए. उन्हें ओवरटेक करके कब्रिस्तान की चारदीवारी पर धक्का देकर गिरा दिया और मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल की चाबी छीनकर कब्रिस्तान की चारदीवारी के अंदर फेंक दिया. इसके बाद मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर 55 हजार रुपये नकद और लगभग 6.50 लाख के जेवर लूटकर फरार हो गए. स्वर्ण व्यवसायी सूर्यनरायन वर्मा ने बताया कि लुटेरे मधुकर महदेवा होते हुए फरार हो गए.
इसे भी पढ़ेंः दोस्त को बचाने के चलते गंगा में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत
पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही पुरन्दरपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया. एसपी ने बताया कि इस मामले का खुलासा जल्द ही किया जाएगा.