ETV Bharat / state

मेडिकल स्टोर से सरकारी दवाएं मिलने पर मचा हड़कंप - Jyotima Hospital in Maharajganj

महराजगंज के ज्योतिमा हॉस्पिटल में अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर पर स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारकर सरकारी दवाओं को बरामद किया है.

etv bharat
ज्योतिमा हॉस्पिटल
author img

By

Published : Apr 2, 2022, 11:02 PM IST

महराजगंज: जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र के पनियरा कस्बे में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने ज्योतिमा हॉस्पिटल में अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर सरकारी दवाओं को बरामद किया. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को निकाल कर सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया और साथ ही दवाओं को कब्जे में लेकर टीम आवश्यक कार्रवाई में जुटी गई.

जानकारी के मुताबिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा से लगभग तीन सौ मीटर की दूरी पर स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल ज्योतिमा और अल्ट्रासाउंड सेंटर पर असिस्टेंट कमिश्नर ड्रग विभाग के डॉक्टर एजाज अहमद खान के नेतृत्व में छापेमारी कार्रवाई की गई. बताया जा रहा है कि छापेमारी की खबर लगते ही हॉस्पिटल और मेडिकल स्टोर संचालक मौके से फरार हो गया. इस दौरान मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में सरकारी दवाएं बरामद हुई.

ज्योतिमा हॉस्पिटल


यह भी पढ़ें- लोहिया संस्थान में लाखों का गबन, चार कर्मचारियों और एजेंसी के खिलाफ केस

असिस्टेंट कमिश्नर ड्रग विभाग के डॉक्टर एजाज अहमद खान ने बताया कि हॉस्पिटल में काफी समय से अवैध मेडिकल स्टोर का संचालन किया जा रहा था. इसकी शिकायत लगातार मिल रही थी. इसी कड़ी में शनिवार को छापा मारा गया तो भारी मात्रा में मेडिकल स्टोर से सरकारी दवाएं बरामद हुई. इसके बाद हॉस्पीटल में भर्ती मरीजों को सरकारी एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और बरामद दवाओं को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

डॉक्टर एजाज अहमद खान ने बतायाा कि सरकारी दवा इस हॉस्पिटल तक कैसी पहुंची. इस विषय में जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवई की जाएगी. फिलहाल अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर को सील कर संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी

महराजगंज: जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र के पनियरा कस्बे में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने ज्योतिमा हॉस्पिटल में अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर सरकारी दवाओं को बरामद किया. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को निकाल कर सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया और साथ ही दवाओं को कब्जे में लेकर टीम आवश्यक कार्रवाई में जुटी गई.

जानकारी के मुताबिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा से लगभग तीन सौ मीटर की दूरी पर स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल ज्योतिमा और अल्ट्रासाउंड सेंटर पर असिस्टेंट कमिश्नर ड्रग विभाग के डॉक्टर एजाज अहमद खान के नेतृत्व में छापेमारी कार्रवाई की गई. बताया जा रहा है कि छापेमारी की खबर लगते ही हॉस्पिटल और मेडिकल स्टोर संचालक मौके से फरार हो गया. इस दौरान मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में सरकारी दवाएं बरामद हुई.

ज्योतिमा हॉस्पिटल


यह भी पढ़ें- लोहिया संस्थान में लाखों का गबन, चार कर्मचारियों और एजेंसी के खिलाफ केस

असिस्टेंट कमिश्नर ड्रग विभाग के डॉक्टर एजाज अहमद खान ने बताया कि हॉस्पिटल में काफी समय से अवैध मेडिकल स्टोर का संचालन किया जा रहा था. इसकी शिकायत लगातार मिल रही थी. इसी कड़ी में शनिवार को छापा मारा गया तो भारी मात्रा में मेडिकल स्टोर से सरकारी दवाएं बरामद हुई. इसके बाद हॉस्पीटल में भर्ती मरीजों को सरकारी एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और बरामद दवाओं को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

डॉक्टर एजाज अहमद खान ने बतायाा कि सरकारी दवा इस हॉस्पिटल तक कैसी पहुंची. इस विषय में जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवई की जाएगी. फिलहाल अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर को सील कर संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.