महराजगंजः जिले में लाॅकडाउन के दौरान एक व्यवसायी के घर में पुलिस के घुसते ही भगदड़ मची. भीड़ के साथ भागते समय एक व्यवसायी का दांया पैर टूट गया. लाॅकडाउन में व्यापार न चलने के कारण व्यवसायी ने सरकार से इलाज की गुहार लगाई है.
भगदड़ में पैर टूटा
लाॅकडाउन का अनुपालन कराने के लिए जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा देवीपुर चौराहे पर पहुंची पुलिस को देख लोगों में भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में एक व्यक्ति का दांया पैर टूट गया. पुलिस ने आनन-फानन घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
घायल युवक परमात्मा ने बताया कि रविवार देर शाम को वह घर के बाहर अपनी मां का इलाज कराने के लिए मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे. इस दौरान पनियरा पुलिस कुछ लोगों को दौड़ाते हुए उनके घर में घुस गई. पुलिस के भय से वह भी अपने घर में से भागने लगे. इस दौरान उनका दांया पैर टूट गया.
बेटे के इलाज के लिए सरकार से गुहार
घायल युवक की मां शांति देवी ने बताया कि घर के अंदर से नेटवर्क न होने के कारण उनका पुत्र दरवाजे के सामने खड़ा होकर मोबाइल पर बात कर रहा था. इसी बीच पुलिस कुछ लोगों को दौड़ते हुए उसके घर में घुस गई. लॉकडाउन के दौरान व्यापार नहीं चल रहा है. उन्होंने सरकार से बेटे का इलाज करवाने की अपील की है.