ETV Bharat / state

महराजगंज में बड़ा सड़क हादसा,4 की मौत, 4 घायल - 4 की मौत, 4 घायल

महराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र में ट्रक और कार में टक्कर होने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि, चार की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

सड़क हादसे में 4 की मौत, 4 घायल
सड़क हादसे में 4 की मौत, 4 घायल
author img

By

Published : May 11, 2021, 1:12 AM IST

महराजगंज: जिले में सोमवार देर रात एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया. फरेंदा-महराजगंज हाईवे पर बरातियों से भरी कार की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें मौके पर ही चार बरातियों की मौत हो गई, वहीं चार की हालात गंभीर बनी हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से दो घायलों को डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.

इसे भी पढ़ें:सिस्टम के सारे तंत्र फेल, पंचायत चुनाव जीतने के बाद हो रहे खेल

कैसे हुआ हादसा?

दरअसल, महराजगंज जिले के फरेंदा क्षेत्र के लेजार महदेवा टोला लीलाछापर से एक बरात कैम्पियरगंज क्षेत्र के एक गांव में जा रही थी. ऐसे में करहिया के पास फरेंदा की ओर से आ रहे ट्रक से कार की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें लीलाछापर निवासी मिथिलेश, सुग्रीव, सुदेश कुमार व हरपुर निवासी राजू की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, निखिल, शैलेष, कृष्णमुरारी सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मौके पर पहुंची पुलिस

हादसे की जानकारी होने पर एसओ गिरिजेश उपाध्याय मौके पर पहुंचे. इसके बाद मृतकों के शवों कब्जे में लेते हुए घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. एसओ ने बताया कि करहिया के पास ट्रक-कार की टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. हादसे में चार लोग घायल हैं और दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

महराजगंज: जिले में सोमवार देर रात एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया. फरेंदा-महराजगंज हाईवे पर बरातियों से भरी कार की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें मौके पर ही चार बरातियों की मौत हो गई, वहीं चार की हालात गंभीर बनी हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से दो घायलों को डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.

इसे भी पढ़ें:सिस्टम के सारे तंत्र फेल, पंचायत चुनाव जीतने के बाद हो रहे खेल

कैसे हुआ हादसा?

दरअसल, महराजगंज जिले के फरेंदा क्षेत्र के लेजार महदेवा टोला लीलाछापर से एक बरात कैम्पियरगंज क्षेत्र के एक गांव में जा रही थी. ऐसे में करहिया के पास फरेंदा की ओर से आ रहे ट्रक से कार की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें लीलाछापर निवासी मिथिलेश, सुग्रीव, सुदेश कुमार व हरपुर निवासी राजू की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, निखिल, शैलेष, कृष्णमुरारी सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मौके पर पहुंची पुलिस

हादसे की जानकारी होने पर एसओ गिरिजेश उपाध्याय मौके पर पहुंचे. इसके बाद मृतकों के शवों कब्जे में लेते हुए घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. एसओ ने बताया कि करहिया के पास ट्रक-कार की टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. हादसे में चार लोग घायल हैं और दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.