ETV Bharat / state

पत्नी को प्रधान के साथ देखकर पति ने खोया आपा, वीडियो में देखिए फिर क्या हुआ - महराजगंज पिटाई वीडियो वायरल

महराजगंज में एक शख्स ने गेस्ट हाउस के सामने जमकर हंगामा किया. उसने अपनी पत्नी को प्रधान के साथ देखकर अपना आपा खो दिया. यही नहीं उसने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रधान की पिटाई कर दी. इसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

प्रधान की पिटाई
प्रधान की पिटाई
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 9:17 AM IST

महराजगंज: कोतवाली क्षेत्र के फरेंदा रोड पर बुधवार को दोपहर में एक गेस्ट हाउस के सामने हाई वोल्टेज हंगामा हुआ. पनियरा क्षेत्र के एक ग्राम प्रधान के साथ पत्नी को देखकर फरेंदा क्षेत्र का शख्स आपा खो बैठा. पत्नी व प्रधान को अपने सहयोगियों के सहयोग से दबोच लिया और फिर प्रधान की पिटाई की. इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस प्रधान को पकड़कर थाने ले गई. शख्स ने ग्राम प्रधान के खिलाफ तहरीर दी है.

शख्स की तहरीर के मुताबिक, पनियरा क्षेत्र का एक प्रधान उसकी पत्नी को पैसा व नौकरी का प्रलोभन देकर ले आया. दोनों को वह ढूंढ रहा था. बुधवार को दोनों के महराजगंज के एक गेस्ट हाउस में ठहरने की जानकारी मिली. इस पर वह अपने सहयोगियों के साथ गेस्ट हाउस पहुंचा. उसने पत्नी और प्रधान को आपत्तिजनक हालत में रंगेहाथ पकड़ लिया.

पिटाई का वायरल वीडियो

वहीं, कोतवाली पहुंची महिला ने पति के सभी आरोप को खारिज कर दिया. कहा कि उसका पति उसको बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. प्रधान को फंसाने का कुचक्र रच रहा है. सच्चाई यह है कि पति से उसके कोर्ट में तीन मुकदमे चल रहे हैं. प्रधान एक दो बार पंचायत में पहुंचा था. इसलिए उसका पति उससे नाराज है. फंसाने की कोशिश कर रहा है.

यह भी पढ़ें: खेत से लौट रही युवती का अपहरण कर साले और बहनोई ने किया गैंगरेप

इंस्पेस्टर रवि राय ने बताया कि गेस्ट हाउस के बाहर पति पत्नी के बीच हंगामे की सूचना मिली थी. पति के आरोप पर गेस्ट हाउस की जांच की गई. वहां दोनों की एंट्री दर्ज नहीं है. महिला पति के आरोप से मुकर रही है. पति पर ही इल्जाम लगा रही है. वह बालिग है. वह कहीं जा सकती है. कानूनन उसे रोका नहीं जा सकता. प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. छानबीन चल रही है.

महराजगंज: कोतवाली क्षेत्र के फरेंदा रोड पर बुधवार को दोपहर में एक गेस्ट हाउस के सामने हाई वोल्टेज हंगामा हुआ. पनियरा क्षेत्र के एक ग्राम प्रधान के साथ पत्नी को देखकर फरेंदा क्षेत्र का शख्स आपा खो बैठा. पत्नी व प्रधान को अपने सहयोगियों के सहयोग से दबोच लिया और फिर प्रधान की पिटाई की. इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस प्रधान को पकड़कर थाने ले गई. शख्स ने ग्राम प्रधान के खिलाफ तहरीर दी है.

शख्स की तहरीर के मुताबिक, पनियरा क्षेत्र का एक प्रधान उसकी पत्नी को पैसा व नौकरी का प्रलोभन देकर ले आया. दोनों को वह ढूंढ रहा था. बुधवार को दोनों के महराजगंज के एक गेस्ट हाउस में ठहरने की जानकारी मिली. इस पर वह अपने सहयोगियों के साथ गेस्ट हाउस पहुंचा. उसने पत्नी और प्रधान को आपत्तिजनक हालत में रंगेहाथ पकड़ लिया.

पिटाई का वायरल वीडियो

वहीं, कोतवाली पहुंची महिला ने पति के सभी आरोप को खारिज कर दिया. कहा कि उसका पति उसको बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. प्रधान को फंसाने का कुचक्र रच रहा है. सच्चाई यह है कि पति से उसके कोर्ट में तीन मुकदमे चल रहे हैं. प्रधान एक दो बार पंचायत में पहुंचा था. इसलिए उसका पति उससे नाराज है. फंसाने की कोशिश कर रहा है.

यह भी पढ़ें: खेत से लौट रही युवती का अपहरण कर साले और बहनोई ने किया गैंगरेप

इंस्पेस्टर रवि राय ने बताया कि गेस्ट हाउस के बाहर पति पत्नी के बीच हंगामे की सूचना मिली थी. पति के आरोप पर गेस्ट हाउस की जांच की गई. वहां दोनों की एंट्री दर्ज नहीं है. महिला पति के आरोप से मुकर रही है. पति पर ही इल्जाम लगा रही है. वह बालिग है. वह कहीं जा सकती है. कानूनन उसे रोका नहीं जा सकता. प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. छानबीन चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.