ETV Bharat / state

ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने गिरोह का भंडाफोड़, दो चोर गिरफ्तार - Superintendent of Police Investment Katiyar

महराजगंज पुलिस ने ट्रैक्टर टॉली चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोरों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की चार ट्रैक्टर ट्रॉली, एक ट्रैक्टर, एक बाइक और 12 बोर का तमंचा बरामद किया है.

etv bharat
ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने गिरोह का भंडाफोड़
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 9:15 PM IST

महराजगंज: जिले के कोल्हुई पुलिस ने चोरी की एक घटना का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी के एक ट्रैक्टर के साथ चार ट्रॉली, एक मोटरसाइकिल और तमंचा बरामद किया है. सिद्धार्थनगर के रहने वाले ये दोनों आरोपी लोगों के दरवाजे पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली को चोरी कर उन्हें बेच देते थे.


पुलिस के मुताबिक, चोरों का ये गिरोह चोरी से मोटरसाइकिल से गांव की रेकी करता था. उसके बात तय होता था कि, किसके घर के सामने खड़ी ट्रॉली को चुराना है. चोरी करने के बाद आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली को किसी परिचित के यहां ले जाकर उसे रखते थे और फिर बाद में उसे बेच देते थे.

गिरफ्तार चोरों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की चार ट्रैक्टर ट्रॉली, एक ट्रैक्टर, एक बाइक और 12 बोर का तमंचा बरामद किया है. चोरी की घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार ने बताया कि ये चोर पहले रेकी करती थे, इसके बाद मौका देखते ही ट्रॉली चोरी कर लेते थे. इन सभी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया है.

महराजगंज: जिले के कोल्हुई पुलिस ने चोरी की एक घटना का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी के एक ट्रैक्टर के साथ चार ट्रॉली, एक मोटरसाइकिल और तमंचा बरामद किया है. सिद्धार्थनगर के रहने वाले ये दोनों आरोपी लोगों के दरवाजे पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली को चोरी कर उन्हें बेच देते थे.


पुलिस के मुताबिक, चोरों का ये गिरोह चोरी से मोटरसाइकिल से गांव की रेकी करता था. उसके बात तय होता था कि, किसके घर के सामने खड़ी ट्रॉली को चुराना है. चोरी करने के बाद आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली को किसी परिचित के यहां ले जाकर उसे रखते थे और फिर बाद में उसे बेच देते थे.

गिरफ्तार चोरों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की चार ट्रैक्टर ट्रॉली, एक ट्रैक्टर, एक बाइक और 12 बोर का तमंचा बरामद किया है. चोरी की घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार ने बताया कि ये चोर पहले रेकी करती थे, इसके बाद मौका देखते ही ट्रॉली चोरी कर लेते थे. इन सभी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.