महराजगंज: कोरोना महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन ने सबकी समस्याएं बढ़ा दी हैं. ऐसे में छोट व्यापारियों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. छोटे स्तर पर सोने-चांदी का काम करने वाले कारीगरों का काम ठप पड़ गया है. इसके कारण अब उनके सामने रोजी-रोटी की भी समस्या आने लगी है.
इसी सिलसिले में जब छोटे व्यवसायियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बाद से ही दुकान बंद है, जिसके कारण अब उनके सामने आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है.
वहीं जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने बताया कि महराजगंज ऑरेंज जोन में होने के कारण बहुत ही सावधानी से सीमित दुकानों को खुलवाया जा रहा है. फिलहाल अभी ऑड-ईवन के तहत कपड़ा, जूता, राशन, कृषि आदि दुकानों को कड़ी निर्देशों के अनुसार खोलने के आदेश दिए गए हैं. जल्द ही ज्वेलरी, सैलून, पार्लर आदि को भी खोलने का आदेश भी जारी किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- आगरा: बिहार के मजदूरों को फिरोजाबाद बॉर्डर पर रोका, हंगामा