महाराजगंज: कोरोना महामारी के प्रकोप को कम करने के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन की समय सीमा को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद से ही प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रशासन एक बार फिर सक्रिय है. कोरोना के संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए आज गोरखपुर रेंज के डीआईजी राजेश डी मोदक ने महाराजगंज स्थित भारत-नेपाल सीमा पर सोनौली कस्बा के पास बने क्वारंटाइन केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सीमा पर कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए.
सोनौली कस्बे में पहुंचे डीआईजी राजेश ने एसएसबी व सुरक्षाबलों को भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी निगरानी के आदेश दिए हैं. डीआईजी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति भारत से नेपाल या नेपाल से भारत में प्रवेश न कर सके. इसके लिए सभी सुरक्षा एजेंसियों को सजग रहने की जरूरत है, ताकि कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इस दौरान उन्होंने दर्जनभर क्वारंटाइन केंद्रों को देखा और उसमें रह रहे लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के टिप्स दिए.
निरीक्षण के बाद डीआईजी राजेश डी मोदक ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पूरी तरह से सील है. कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी गई है. बुधवार को केंद्र सरकार द्वारा कुछ दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. डीआईजी ने बताया कि भारतीय सीमा क्षेत्र में स्थित क्वारंटाइन सेंटरों में 300 से अधिक नेपाली नागरिकों को क्वारंटाइन किया गया है. निरीक्षण के दौरान सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी गई है.