महराजगंज: बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव को शासन ने तत्काल प्रभाव से लखनऊ अटैच कर दिया है. उनपर शासकीय कार्यों में लापरवाही का आरोप है. बताया जाता है कि पूर्व में भाजपा विधायक ने भी उन पर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया था. प्रेम सागर पटेल बीजेपी विधायक ने बीएसए की शिकायत की थी.
यह भी पढ़ें- महराजगंज में शुरू हुआ जंगल सफारी, जंगल की खूबसूरती के साथ सैलानियों को दिखेंगे ये जानवर
वहीं, नियुक्ति प्राधिकारी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया कि बीएसए ओम प्रकाश यादव को सस्पेंड कर दिया गया है. उनकी जगह पर इसकी जिम्मेदारी डायट प्रिंसिपल को सौंपी गई है. ओम प्रकाश यादव उप्र शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह 'ख' (उच्चतर) में कार्यरत थे. वहीं, महराजगंज डायट प्रिसिंपल को निर्देशित किया गया है कि वह तत्काल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज का प्रभार ग्रहण करें. इसकी सूचना शासन को उपलब्ध कराए. इसके लिए संबंधित अधिकारी को कोई अतिरिक्त वेतन और भत्ता इत्यादि देय नहीं होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप