ETV Bharat / state

महराजगंज में गैस सिलेंडर से हुआ विस्फोट, 3 की मौत

महराजगंज में रविवार को सिलेंडर फटने से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान मंगलवार की रात को 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

गैस सिलेंडर से हुआ विस्फोट.
गैस सिलेंडर से हुआ विस्फोट.
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 4:27 AM IST

महराजगंज: जिले के फरेंदा कस्बे के धनी ढाला के पास एक मकान में रविवार को गैस सिलेंडर में धमाके में एक ही परिवार के 6 सदस्य घायल हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान मासूम सहित 3 ने दम तोड़ दिया और 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

परिजनों में मचा कोहराम
रविवार सुबह 7 बजे रसोई गैस सिलेंडर में धमाका हुआ. जिसमें एक ही परिवार के 6 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया. जहां जमील अहमद, जावेद अहमद और अलमास ने दम तोड़ दिया. वहीं बहू इमरान खातून की हालत गंभीर बताई जा रही है. पिता, पुत्र और नाती सहित 3 की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया.

सीओ सुनील दत्त दुबे ने बताया कि इलाज के दौरान 3 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है. अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. इस मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढे़ं- कन्नौज: मां ने सड़क दुर्घटना को बताया हत्या, एसपी से न्याय की लगाई गुहार

महराजगंज: जिले के फरेंदा कस्बे के धनी ढाला के पास एक मकान में रविवार को गैस सिलेंडर में धमाके में एक ही परिवार के 6 सदस्य घायल हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान मासूम सहित 3 ने दम तोड़ दिया और 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

परिजनों में मचा कोहराम
रविवार सुबह 7 बजे रसोई गैस सिलेंडर में धमाका हुआ. जिसमें एक ही परिवार के 6 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया. जहां जमील अहमद, जावेद अहमद और अलमास ने दम तोड़ दिया. वहीं बहू इमरान खातून की हालत गंभीर बताई जा रही है. पिता, पुत्र और नाती सहित 3 की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया.

सीओ सुनील दत्त दुबे ने बताया कि इलाज के दौरान 3 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है. अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. इस मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढे़ं- कन्नौज: मां ने सड़क दुर्घटना को बताया हत्या, एसपी से न्याय की लगाई गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.