ETV Bharat / state

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास बोले, देश में कांग्रेस सबसे बड़ी सांप्रदायिक पार्टी है - Raghuvar Das enumerated achievements of BJP

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने महासंपर्क अभियान के तहत महराजगंज में प्रेस कॉन्फ्रेस की. जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर बीजेपी की उपलब्धियां गिनाई.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 10:52 PM IST

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज

महराजगंज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी एवं राज्यसभा सांसद कृष्णपाल पवार ने रविवार को जिला पंचायत सभागार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें केंद्र सरकार के बीते 9 वर्ष की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण योजनाओं के बल पर आने वाले लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 9 सालों में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण कार्य के कारण देश में बदलाव आया है. यह भारत का स्वर्णिम वर्ष है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आने वाले वर्षों में भारत पूरी दुनिया के अंदर आर्थिक और रक्षा के क्षेत्र में सिरमौर बनने जा रहा है. आज पूरी दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ा है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से इस देश में अगर कोई सबसे बड़ी सांप्रदायिक पार्टी है, तो वह कांग्रेस पार्टी है.

वहीं, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि आजादी के 70 साल तक जब चुनाव होता था, तब लोग गरीबों की बात करते थे. लेकिन उनकी चिंता कोई नहीं करता था. अगर चिंता करने का काम किसी ने किया है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना भेदभाव के किया है. आज पूरी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है.

यह भी पढ़ें: भाजपा 30 मई से शुरू करेगी महासंपर्क अभियान, एक महीने तक चलने वाले इस अभियान में जानिए क्या-क्या होगा

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज

महराजगंज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी एवं राज्यसभा सांसद कृष्णपाल पवार ने रविवार को जिला पंचायत सभागार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें केंद्र सरकार के बीते 9 वर्ष की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण योजनाओं के बल पर आने वाले लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 9 सालों में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण कार्य के कारण देश में बदलाव आया है. यह भारत का स्वर्णिम वर्ष है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आने वाले वर्षों में भारत पूरी दुनिया के अंदर आर्थिक और रक्षा के क्षेत्र में सिरमौर बनने जा रहा है. आज पूरी दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ा है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से इस देश में अगर कोई सबसे बड़ी सांप्रदायिक पार्टी है, तो वह कांग्रेस पार्टी है.

वहीं, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि आजादी के 70 साल तक जब चुनाव होता था, तब लोग गरीबों की बात करते थे. लेकिन उनकी चिंता कोई नहीं करता था. अगर चिंता करने का काम किसी ने किया है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना भेदभाव के किया है. आज पूरी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है.

यह भी पढ़ें: भाजपा 30 मई से शुरू करेगी महासंपर्क अभियान, एक महीने तक चलने वाले इस अभियान में जानिए क्या-क्या होगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.