ETV Bharat / state

महराजगंज के कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, प्रशासन ने बांटी राहत सामग्री - महराजगंज के कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी

यूपी के महराजगंज में नेपाल के पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश की वजह से जनपद के कई गांव पानी से पूरी तरह घिर चुके हैं. लोगों के पास खाने-पीने के सामान नहीं है, इसलिए प्रशासन उन्हें राहत सामग्री मुहैया करा रहा है.

महाराजगंज का दौरा करते डीएम.
महाराजगंज का दौरा करते डीएम.
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 8:00 PM IST

महाराजगंज: नेपाल के पहाड़ी इलाकों और भारत के तराई क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से महराजगंज जनपद के निचलौल और नौतनवा तहसील क्षेत्र के कई गांव बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिर चुके हैं. गांवों में कई फुट पानी घुस जाने से ग्रामीणों सहित पशुओं को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लोग अपनी छतों और ऊंचे स्थानों पर रहने के लिए मजबूर हो गए हैं. कई लोग पलायन करके दूसरी जगहों पर चले गए हैं. प्रशासन द्वारा बाढ़ और बचाव के लिए एनडीआरएफ और पीएसी की कई टीमें लगाई गई हैं, जो लोगों तक खाने-पीने का सामान और दवाएं पहुंचा रहे हैं. बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने का काम भी लगातार जारी है. डीएम और एसपी ने बाढ़ से घिरे कई गांवों का दौरा करके राहत सामग्री वितरित की और ग्रामीणों की समस्याएं जानी.

नेपाल से महाराजगंज में निकलने वाली पहाड़ी नदियां और नाले पूरी तरह उफान पर हैं. बीते 4 दिनों से जनपद के निचलौल और नौतनवां तहसील क्षेत्र के कई दर्जन गांव बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिर चुके हैं. कई गावों में 4 से 5 फीट तक पानी भरा हुआ है, जिससे लोग अपनी छतों पर रहने के लिए मजबूर हैं. लोगों को खाने-पीने सहित पशुओं के चारे की भी भारी समस्या आ रही है. ग्रामीणों का कहना है कि वह लोग पिछले 4 दिनों से बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं, जिससे काफी समस्याएं आ रही हैं. प्रशासन द्वारा जो भी राहत बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं वह नाकाफी हैं.

महराजगंज में बाढ़

जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ से घिरे गांव में राहत सामग्री भेजी जा रही है. एनडीआरएफ और पीएसी की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. संक्रमित बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी लगाया गया है. ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि वह ऊंचे स्थानों पर रहें.

महाराजगंज: नेपाल के पहाड़ी इलाकों और भारत के तराई क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से महराजगंज जनपद के निचलौल और नौतनवा तहसील क्षेत्र के कई गांव बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिर चुके हैं. गांवों में कई फुट पानी घुस जाने से ग्रामीणों सहित पशुओं को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लोग अपनी छतों और ऊंचे स्थानों पर रहने के लिए मजबूर हो गए हैं. कई लोग पलायन करके दूसरी जगहों पर चले गए हैं. प्रशासन द्वारा बाढ़ और बचाव के लिए एनडीआरएफ और पीएसी की कई टीमें लगाई गई हैं, जो लोगों तक खाने-पीने का सामान और दवाएं पहुंचा रहे हैं. बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने का काम भी लगातार जारी है. डीएम और एसपी ने बाढ़ से घिरे कई गांवों का दौरा करके राहत सामग्री वितरित की और ग्रामीणों की समस्याएं जानी.

नेपाल से महाराजगंज में निकलने वाली पहाड़ी नदियां और नाले पूरी तरह उफान पर हैं. बीते 4 दिनों से जनपद के निचलौल और नौतनवां तहसील क्षेत्र के कई दर्जन गांव बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिर चुके हैं. कई गावों में 4 से 5 फीट तक पानी भरा हुआ है, जिससे लोग अपनी छतों पर रहने के लिए मजबूर हैं. लोगों को खाने-पीने सहित पशुओं के चारे की भी भारी समस्या आ रही है. ग्रामीणों का कहना है कि वह लोग पिछले 4 दिनों से बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं, जिससे काफी समस्याएं आ रही हैं. प्रशासन द्वारा जो भी राहत बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं वह नाकाफी हैं.

महराजगंज में बाढ़

जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ से घिरे गांव में राहत सामग्री भेजी जा रही है. एनडीआरएफ और पीएसी की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. संक्रमित बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी लगाया गया है. ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि वह ऊंचे स्थानों पर रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.