ETV Bharat / state

पाक मंत्री के कबूलनामे से फड़कने लगीं इनकी भुजाएं, जानिए क्या बोला - pulwama attack

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हमला इमरान खान सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है. ऐसा कहना है पाकिस्तान सरकार के मंत्री फवाद चौधरी का.इससे शहीद हुए जवानों के परिजनों में आक्रोश है.

etv bharat
शहीद जवान के भाई और पिता.
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 2:10 AM IST

महराजगंज: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भारतीय जवानों पर हमला हुआ था. पाकिस्तान सरकार के मंत्री फवाद चौधरी ने पाकिस्तानी संसद में कबूला कि पुलवामा हमला इमरान खान सरकार ने कराया था. पाकिस्तानी मंत्री ने पुलवामा हमले को इमरान खान सरकार की एक बड़ी कामयाबी बताई है. पाकिस्तानी मंत्री के कबूलनामे के बाद पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिजन काफी रोष में है. वे भारत सरकार से पाकिस्तान पर हमला कर बदला लेने की मांग कर रहे हैं.

संवाददाता से बात करते शहीद जवान के पिता और भाई.

सरकार को लेना चाहिए बदला

जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले में महाराजगंज के शहीद हुए जवान पंकज त्रिपाठी के पिता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पुलवामा के आतंकी हमले में हमारे देश के जवान मारे गए थे. देश के प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और अन्य लोगों को एकजुट होकर हमले का बदला लेना चाहिए.

भारत के जवानों को मिले छूट

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अनायास ही भारत पर आक्रमण किया और आत्मघाती तरीके से जवानों को मौत के घाट उतारा. अगर उन्हें लड़ना था तो युद्ध करते. शहीद पंकज त्रिपाठी के छोटे भाई शुभम त्रिपाठी ने कहा कि भारत सरकार को देश के जवानों को पूरी छूट देनी चाहिए, ताकि वे पाकिस्तान पर हमला कर शहीद जवानों का बदला ले सकें.

महराजगंज: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भारतीय जवानों पर हमला हुआ था. पाकिस्तान सरकार के मंत्री फवाद चौधरी ने पाकिस्तानी संसद में कबूला कि पुलवामा हमला इमरान खान सरकार ने कराया था. पाकिस्तानी मंत्री ने पुलवामा हमले को इमरान खान सरकार की एक बड़ी कामयाबी बताई है. पाकिस्तानी मंत्री के कबूलनामे के बाद पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिजन काफी रोष में है. वे भारत सरकार से पाकिस्तान पर हमला कर बदला लेने की मांग कर रहे हैं.

संवाददाता से बात करते शहीद जवान के पिता और भाई.

सरकार को लेना चाहिए बदला

जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले में महाराजगंज के शहीद हुए जवान पंकज त्रिपाठी के पिता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पुलवामा के आतंकी हमले में हमारे देश के जवान मारे गए थे. देश के प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और अन्य लोगों को एकजुट होकर हमले का बदला लेना चाहिए.

भारत के जवानों को मिले छूट

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अनायास ही भारत पर आक्रमण किया और आत्मघाती तरीके से जवानों को मौत के घाट उतारा. अगर उन्हें लड़ना था तो युद्ध करते. शहीद पंकज त्रिपाठी के छोटे भाई शुभम त्रिपाठी ने कहा कि भारत सरकार को देश के जवानों को पूरी छूट देनी चाहिए, ताकि वे पाकिस्तान पर हमला कर शहीद जवानों का बदला ले सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.