ETV Bharat / state

बाप ही निकला बेटी का हत्यारा, मां पुत्री के चरित्र पर था शक

author img

By

Published : Aug 25, 2022, 6:55 PM IST

महाराजगंज के पनियरा थाना क्षेत्र (paniyara thana maharajganj) में मां बेटी पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने पिता समेत एक साथी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि इस हमले में बेटी की मौके पर ही मौत हो गई थी.

Etv Bharat
पुलिस और आरोपी

महाराजगंज: जनपद के पनियरा थाना (Paniyara Police station) क्षेत्र स्थित रुदलापुर गांव (Rudlapur Village) में बीते मंगलवार की देर रात मां बेटी पर धारदार हथियार से हमला किया गया था. जिसमें बेटी की मौत हो गई थी. इस मामले का पुलिस ने महज 36 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. बेटी की हत्या उसके पिता ने ही किया था. पुलिस ने मृतका के पिता सहित एक साथी को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद किया है.

मामले के बारे में जानकारी देते एसपी डॉ कौस्तुभ

जानकारी के मुताबिक रुदलापुर गांव निवासी रिंकी मद्धेशिया के मोबाइल पर किसी का फोन आया. वह उसकी बेटी काजल के साथ किसी से मिलने गांव के बाहर नहर किनारे आई. तभी अज्ञात लोगों ने मां बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. जिससे काजल की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी मां रिंकी गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. आला अधिकारी ने पुलिस की पांच टीमें बनाकर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इस मामले के पीछे महिला के पति का हाथ हो सकता है. इसी आधार पर गुरुवार को चौरी तिराहे के समीप घेराबंदी कर महिला के पति संजय मद्धेशिया और उसके एक साथी मंजीत कुमार महतो को हिरासत में ले लिया. पुलिस की पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने हत्या की घटना को स्वीकार किया. इसके बाद उनके निशानदेही पर घटना में शामिल मोबाइल फोन और चाकू बरामद कर लिया.

यह भी पढ़ें: बदला लेने के लिए फर्जी FB ID से दी गोरखनाथ मंदिर को उड़ाने की धमकी, गिरफ्तार

घटना का मास्टरमाइंड संजय ने बताया कि उसकी पत्नी और बेटी का चाल चलन ठीक नहीं था, जिससे वह परेशान रहता था. इसी से आहत होकर उसने दोनों की हत्या करने की ठानी थी. वहीं, अभियुक्त मंजीत महतो ने बताया कि संजय मद्धेशिया ने उसे दो लाख में हत्या करने के लिए सुपारी दी थी. उसे सिर्फ 60,000 रुपये ही दिया था. एसपी ने बताया कि हत्या की पुलिस की कई टीमों को घटना का खुलासा करने के लिए लगाया गया था. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 15,000 रुपये का पुरस्कार दिया गया है.

महाराजगंज: जनपद के पनियरा थाना (Paniyara Police station) क्षेत्र स्थित रुदलापुर गांव (Rudlapur Village) में बीते मंगलवार की देर रात मां बेटी पर धारदार हथियार से हमला किया गया था. जिसमें बेटी की मौत हो गई थी. इस मामले का पुलिस ने महज 36 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. बेटी की हत्या उसके पिता ने ही किया था. पुलिस ने मृतका के पिता सहित एक साथी को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद किया है.

मामले के बारे में जानकारी देते एसपी डॉ कौस्तुभ

जानकारी के मुताबिक रुदलापुर गांव निवासी रिंकी मद्धेशिया के मोबाइल पर किसी का फोन आया. वह उसकी बेटी काजल के साथ किसी से मिलने गांव के बाहर नहर किनारे आई. तभी अज्ञात लोगों ने मां बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. जिससे काजल की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी मां रिंकी गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. आला अधिकारी ने पुलिस की पांच टीमें बनाकर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इस मामले के पीछे महिला के पति का हाथ हो सकता है. इसी आधार पर गुरुवार को चौरी तिराहे के समीप घेराबंदी कर महिला के पति संजय मद्धेशिया और उसके एक साथी मंजीत कुमार महतो को हिरासत में ले लिया. पुलिस की पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने हत्या की घटना को स्वीकार किया. इसके बाद उनके निशानदेही पर घटना में शामिल मोबाइल फोन और चाकू बरामद कर लिया.

यह भी पढ़ें: बदला लेने के लिए फर्जी FB ID से दी गोरखनाथ मंदिर को उड़ाने की धमकी, गिरफ्तार

घटना का मास्टरमाइंड संजय ने बताया कि उसकी पत्नी और बेटी का चाल चलन ठीक नहीं था, जिससे वह परेशान रहता था. इसी से आहत होकर उसने दोनों की हत्या करने की ठानी थी. वहीं, अभियुक्त मंजीत महतो ने बताया कि संजय मद्धेशिया ने उसे दो लाख में हत्या करने के लिए सुपारी दी थी. उसे सिर्फ 60,000 रुपये ही दिया था. एसपी ने बताया कि हत्या की पुलिस की कई टीमों को घटना का खुलासा करने के लिए लगाया गया था. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 15,000 रुपये का पुरस्कार दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.