महराजगंजः केन्द्र व राज्य सरकार विद्युत व्यवस्था सुधारने के लिए तमाम योजनाएं चला रही है. वहीं जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता से चलते महराजगंज जिले की व्यवस्था बदहाल हो चुकी है. इसके चलते लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, जिले के विद्युत उपकेंद्र पनियरा का हाल कुछ ऐसा ही है. विद्युत उपकेंद्र पनियरा से मिलने वाली विद्युत की सप्लाई की कतौती से लोग परेशान हैं. पनियरा थाना क्षेत्र के गांव रजौड़ा खुर्द के किसानों ने विद्युत कटौती की समस्या बताई.
रजौड़ा खुर्द के किसानों ने बताया कि गांव के लोग विद्युत की कटौती से परेशान हैं. विद्युत आपूर्ति के लिए 65 साल पुराने पोल लगे हुए हैं, इनके ऊपर लगे तार जर्जर हो चुके हैं. विद्युत के जर्जर तार आए दिन टूटकर गिर जाते हैं. इन जर्जर तार और पोल के कारण बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. खेतों के ऊपर से गुजरी हुई विद्युत लाइन के तार काफी नीचे आ गए हैं.
जिसके कारण खेतों की जुताई करने में भी समस्या हो रही है. इस विषय में कई बार विद्युत अधिकारियों को सूचना दी गई है. समस्या के समाधान को लेकर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. दिन भर में लगभग 50 बार विद्युत शड डाउन होता है, एक दिन में 10 घंटे भी बिजली नहीं मिल पाती है. गांव में कम क्षमता के ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं, जो अक्सर जल जाते हैं. जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए भी सैंकड़ों चक्कर लगाने होते हैं.
इसे पढ़ें- एकतरफा प्यार युवक को पड़ा भारी, ग्रामीणों ने जमकर पीटा