ETV Bharat / state

महराजगंज: आंधी-पानी का कहर, पेड़ और बिजली के पोल गिरे

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में आंधी-पानी ने जमकर तबाही मचाई है. पूरे जिले में सैकड़ों बिजली के पोल व पेड़ गिरने से बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई. घरों पर पेड़ गिरने से तमाम लोगों का आशियाना धराशाही हो गया.

आंधी - पानी ने मचाई तबाही.
आंधी - पानी ने मचाई तबाही.
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 6:40 PM IST

महराजगंज: जिले में बुधवार को भयंकर आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई. जिसमें सैकड़ों पेड़ व विद्युत पोल टूटकर गिर गए. तमाम लोगों के घरों पर पेड़ गिरने से उनका आशियाना धराशाही हो गया. हालांकि किसी तरह से लोग बाल-बाल बच गए.

धूल भरी तेज आंधी से जिले भर के सैकड़ों बिजली के पोल टूटकर गिर गए, जिससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है. जिले में जगह-जगह विभिन्न मार्गों पर पेड़ के साथ टहनियां गिरने से काफी देर तक यातायात बाधित रहा. वहीं ग्रामीणों की मदद से सड़क से गिरे पेड़ हटाये गये. दूसरी तरफ जंगलों में हजारों की संख्या में वेशकीमती पेड़ गिरने से वन विभाग को काफी नुकसान हुआ है.

फिलहाल देर शाम जिले में आयी आंधी पानी की वजह से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन विद्युत व्यवस्था बाधित होने से लोग परेशान हैं. दूसरी तरफ इस तेज आंधी-पानी को देखकर लोग सहमे हुए हैं. किसानों का कहना है कि इसी तरह से तेज आंधी पानी फिर आया तो उनकी धान की फसल भी बर्बाद हो जाएगी.

महराजगंज: जिले में बुधवार को भयंकर आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई. जिसमें सैकड़ों पेड़ व विद्युत पोल टूटकर गिर गए. तमाम लोगों के घरों पर पेड़ गिरने से उनका आशियाना धराशाही हो गया. हालांकि किसी तरह से लोग बाल-बाल बच गए.

धूल भरी तेज आंधी से जिले भर के सैकड़ों बिजली के पोल टूटकर गिर गए, जिससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है. जिले में जगह-जगह विभिन्न मार्गों पर पेड़ के साथ टहनियां गिरने से काफी देर तक यातायात बाधित रहा. वहीं ग्रामीणों की मदद से सड़क से गिरे पेड़ हटाये गये. दूसरी तरफ जंगलों में हजारों की संख्या में वेशकीमती पेड़ गिरने से वन विभाग को काफी नुकसान हुआ है.

फिलहाल देर शाम जिले में आयी आंधी पानी की वजह से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन विद्युत व्यवस्था बाधित होने से लोग परेशान हैं. दूसरी तरफ इस तेज आंधी-पानी को देखकर लोग सहमे हुए हैं. किसानों का कहना है कि इसी तरह से तेज आंधी पानी फिर आया तो उनकी धान की फसल भी बर्बाद हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.