महाराजगंज: फायर सर्विस में तैनात एक सिपाही का शराब के नशे की हालत में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Drunk constable video viral) हो रहा है. वायरल वीडियो में सिपाही वर्दी और टोपी को उतार कंधे पर रखकर दुकानदारों से समान मांग रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी डॉ. कौस्तुभ ने गुरुवार को सिपाही को तत्काल सस्पेंड कर दिया है.
फायर सर्विस में तैनात एक कांस्टेबल की ड्यूटी नवरात्र पर्व को देखते हुए लगाई गई थी. लेकिन सिपाही ड्यूटी के समय ही शराब के नशे में मौउपाकड चौराहे पर अपने वर्दी को उतार कर कंधे पर रखकर और टोपी को हाथ में लेकर लड़खड़ाते हुए टहल रहा था. इस दौरान वह दुकानों पर पहुंचा और खाने का सामान लेकर खाने लगा. वहां मौजूद लोगों ने सिपाही का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इस मामले में अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि वायरल वीडियो में सिपाही का व्यवहार आपत्तिजनक पाया गया, जिसके बाद उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ हादसा, बिजली का तार छू जाने से गई आयोजक की जान