महराजगंज: जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीएम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
नियमों के उल्लंघन पर हो कार्रवाई
जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर बैठक की गई. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन कराया जाए. बेवजह घऱ से बाहर निकलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
डोर टू डोर होगी आपूर्ति
सभी उप जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि रमजान के पवित्र महीने में लोग इकट्ठा न होने पाएं. साथ ही डीएम ने आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति डोर टू डोर कराने के निर्देश दिए हैं. इसके अतिरिक्त सब्जी मंडी में भी सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए.
बाहरी लोगों पर हो पैनी नजर
डीएम ने कहा कि किसानों को उनके गेंहू का वाजिब दाम मिले और किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. बाहर से आने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जाए. वाहनों की चेकिंग गंभीरतापूर्वक की जाए. दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के वाहन चलाते समय मिले तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.