ETV Bharat / state

महाराजगंज में एक कटहल ने महिला को पिटवा दिया, क्या है कटहल की कहानी, कौन है वो महिला - DFO driver wife was assaulted

हाल ही में एक फिल्म आई है जिसका नाम कटहल है. उसमें एक विधायक के घर से दो कटहल चोरी हो जाते हैं. इसकी जांच में पूरे पुलिस महकमे को लगा दिया जाता. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में हुआ है. यहां वन विभाग के रेंज परिसर में कटहल तोड़ने को लेकर डीएफओ के ड्राइवर की पत्नी के साथ सीमावर्ती गांव के परिवार ने मारपीट की. जिसमें महिला गंभीर घायल हो गई.

डीएफओ के ड्राइवर की पत्नी के साथ मारपीट
डीएफओ के ड्राइवर की पत्नी के साथ मारपीट
author img

By

Published : May 21, 2023, 4:31 PM IST

महाराजगंज: हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म कटहल से मिलती-जुलती कहानी रियल लाइफ में उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जनपद में दोहराई गई है. यहां रविवार को सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के पकड़ी रेंज परिसर में लगे कटहल को सीमावर्ती गांव के लोग तोड़ रहे थे. इस पर डीएफओ पुष्प कुमार के वाहन चालक सोनू की पत्नी अनीता रॉय ने उन्हें कटहल तोड़ने को मना किया.

मना करने पर आक्रोशित लोगों ने अनीता पर ईंट व लाठी-डंडे वार किए, जिससे उसका सिर फट गया. इलाज के लिए गंभीर घायल अनीता को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख रेफर कर दिया. इसके बाद शहर के एक निजी हॉस्पिटल में वन कर्मी की पत्नी को इलाज के लिए भर्ती किया गया है. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं सभी को आरोपितों को हिरासत में ले लिया गया है.

कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर घायल महिला अनीता राय पत्नी सोनू राय ने बताया कि उसके पति प्रभागीय वनाधिकारी के वाहन चालक हैं. पति पकड़ी रेंज के विश्राम गृह के पास बने राजकीय आवास में परिवार के साथ रहते हैं. शुक्रवार की शाम को वह परिसर में टहल रही थी. उसी दौरान पकड़ी नौनिया के कुछ लोग बिना किसी अनुमति परिसर के अंदर आए और पेड़ से कटहल तोड़ने लगे.

इस पर उन्हे कटहल तोड़ने के लिए मना किया लेकर वे लोग नहीं माने और कहासुनी करने लगे. ज्यादा विवाद होने पर परिवार के सभी सदस्यों को बुला लिया. इसके बाद सभी ने ईंट व लाठी, डंडे से हमला कर दिया. ईंट के प्रहार से अनीता का सिर फट गया. इस मामले में कोतवाल रवि कुमार राय ने बताया कि घायल महिला अनीता रॉय की तहरीर पर पकड़ी नौनिया निवासी अजय प्रजापति, प्रहलाद प्रजापति, प्रहलाद की पत्नी नाम अज्ञात व नेहा पुत्री प्रहलाद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: Inspector Murder in Aligarh: भतीजे ने ही की थी दारोगा की हत्या, पीएम रिपोर्ट से हुए खुलासा

महाराजगंज: हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म कटहल से मिलती-जुलती कहानी रियल लाइफ में उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जनपद में दोहराई गई है. यहां रविवार को सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के पकड़ी रेंज परिसर में लगे कटहल को सीमावर्ती गांव के लोग तोड़ रहे थे. इस पर डीएफओ पुष्प कुमार के वाहन चालक सोनू की पत्नी अनीता रॉय ने उन्हें कटहल तोड़ने को मना किया.

मना करने पर आक्रोशित लोगों ने अनीता पर ईंट व लाठी-डंडे वार किए, जिससे उसका सिर फट गया. इलाज के लिए गंभीर घायल अनीता को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख रेफर कर दिया. इसके बाद शहर के एक निजी हॉस्पिटल में वन कर्मी की पत्नी को इलाज के लिए भर्ती किया गया है. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं सभी को आरोपितों को हिरासत में ले लिया गया है.

कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर घायल महिला अनीता राय पत्नी सोनू राय ने बताया कि उसके पति प्रभागीय वनाधिकारी के वाहन चालक हैं. पति पकड़ी रेंज के विश्राम गृह के पास बने राजकीय आवास में परिवार के साथ रहते हैं. शुक्रवार की शाम को वह परिसर में टहल रही थी. उसी दौरान पकड़ी नौनिया के कुछ लोग बिना किसी अनुमति परिसर के अंदर आए और पेड़ से कटहल तोड़ने लगे.

इस पर उन्हे कटहल तोड़ने के लिए मना किया लेकर वे लोग नहीं माने और कहासुनी करने लगे. ज्यादा विवाद होने पर परिवार के सभी सदस्यों को बुला लिया. इसके बाद सभी ने ईंट व लाठी, डंडे से हमला कर दिया. ईंट के प्रहार से अनीता का सिर फट गया. इस मामले में कोतवाल रवि कुमार राय ने बताया कि घायल महिला अनीता रॉय की तहरीर पर पकड़ी नौनिया निवासी अजय प्रजापति, प्रहलाद प्रजापति, प्रहलाद की पत्नी नाम अज्ञात व नेहा पुत्री प्रहलाद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: Inspector Murder in Aligarh: भतीजे ने ही की थी दारोगा की हत्या, पीएम रिपोर्ट से हुए खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.