महराजगंजः रविवार को जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में ससुराल में रह रहे एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. इस मामले से इलाके में हड़कम्प मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जिले के बृजमनगंज के पुरैनी गाव में एक युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला. गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निचे उतारकर शिनाख्त करवाई है. पता चला है कि युवक सिद्धार्थनगर जिले के रहने वाला है और काफी दिनों से ससुराल में रह रहा था.
पुलिस के मुताबिक मृतक नशे का आदी था और इस वजह से पत्नी और बच्चों से उसके अच्छे संबंध नहीं थे. फिलहाल पुलिस को यह मामला आत्महत्या से जुड़ा लग रहा है. सीओ अशोक मिश्रा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.