ETV Bharat / state

महराजगंज: पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर अपराध का एक गिरोह, 979 सिम कार्ड बरामद - 979 sim card recovered

यूपी के महराजगंज जिले की पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले बदमाशों की गैंग का भंड़ाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर अपराध का एक गिरोह
पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर अपराध का एक गिरोह
author img

By

Published : May 13, 2020, 2:19 AM IST

महराजगंज: जिले के निचलौल पुलिस और साइबर सेल ने साइबर ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुुए उसके पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों के पास पुलिस ने 979 सिम कार्ड बरामद किए हैं.

लोगों को पैसों का लालच देकर उनके नाम खुलवाते थे बैंक अकाउंट

पुलिस के मुताबिक ये पांचों शातिर बदमाश साइबर अपराधियों से मिलकर निचलौल क्षेत्र के लोगों को पैसों का लालच देकर उनका बैंक अकाउंट खुलवाते थे. इसके बाद ये लोग उनका एटीएम कार्ड और पासबुक अपने पास रख लेते थे. साथ ही ये बदमाश फर्जी तरीके से लोगों की आईडी का इस्तेमाल कर उनके नाम पर सिम कार्ड भी जारी कराते थे. जिसके बाद ये लोग इन नंबरों का प्रयोग ऑनलाइन ठगी के लिए करते थे. सोमवार को साइबर सेल ने निचलौल पुलिस के साथ जिले के बजहां बजही इलाके में छापेमारी कर इन पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया.

कैशबैक ऑफर पाने के लिए इस्तेमाल करते थे सिमकार्ड
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी गांवों में जाकर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से संचालित योजना के नाम पर कैंप लगाते थे. जहां ये लोगों से उनकी आईडी और फिंगर प्रिट लिया करते थे. जिसका इस्तेमाल कर ये मोबाइल कंपनियों से फर्जी तरीके से सिम लेते थे. उन सिम कार्ड का इस्तेमाल ये पेटीएम, फ्लिपकार्ट, अमेजन जैसे कंपनियों की ओर से दिए जा रहे कैशबैक ऑफर पाने में इस्तेमाल करते थे.

पुलिस ने बरामद किए 979 सिमकार्ड
पुलिस ने ऑनलाइन ठगी गिरोह के पांच सदस्यों के पास से 979 सिमकार्ड, एक लैपटाप, दो फिंगर प्रिन्ट स्कैनर, 13 मोबाइल फोन समेत कई चीजे बरामद की हैं. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

यह अंतरराज्यीय रैकेट है. इसकी गहनता से जांच हो रही है, जिससे इस मामले में शामिल और भी लोग पकड़े जा सकें.
-आशुतोष शुक्ला, एएसपी

महराजगंज: जिले के निचलौल पुलिस और साइबर सेल ने साइबर ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुुए उसके पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों के पास पुलिस ने 979 सिम कार्ड बरामद किए हैं.

लोगों को पैसों का लालच देकर उनके नाम खुलवाते थे बैंक अकाउंट

पुलिस के मुताबिक ये पांचों शातिर बदमाश साइबर अपराधियों से मिलकर निचलौल क्षेत्र के लोगों को पैसों का लालच देकर उनका बैंक अकाउंट खुलवाते थे. इसके बाद ये लोग उनका एटीएम कार्ड और पासबुक अपने पास रख लेते थे. साथ ही ये बदमाश फर्जी तरीके से लोगों की आईडी का इस्तेमाल कर उनके नाम पर सिम कार्ड भी जारी कराते थे. जिसके बाद ये लोग इन नंबरों का प्रयोग ऑनलाइन ठगी के लिए करते थे. सोमवार को साइबर सेल ने निचलौल पुलिस के साथ जिले के बजहां बजही इलाके में छापेमारी कर इन पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया.

कैशबैक ऑफर पाने के लिए इस्तेमाल करते थे सिमकार्ड
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी गांवों में जाकर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से संचालित योजना के नाम पर कैंप लगाते थे. जहां ये लोगों से उनकी आईडी और फिंगर प्रिट लिया करते थे. जिसका इस्तेमाल कर ये मोबाइल कंपनियों से फर्जी तरीके से सिम लेते थे. उन सिम कार्ड का इस्तेमाल ये पेटीएम, फ्लिपकार्ट, अमेजन जैसे कंपनियों की ओर से दिए जा रहे कैशबैक ऑफर पाने में इस्तेमाल करते थे.

पुलिस ने बरामद किए 979 सिमकार्ड
पुलिस ने ऑनलाइन ठगी गिरोह के पांच सदस्यों के पास से 979 सिमकार्ड, एक लैपटाप, दो फिंगर प्रिन्ट स्कैनर, 13 मोबाइल फोन समेत कई चीजे बरामद की हैं. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

यह अंतरराज्यीय रैकेट है. इसकी गहनता से जांच हो रही है, जिससे इस मामले में शामिल और भी लोग पकड़े जा सकें.
-आशुतोष शुक्ला, एएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.