महराजगंज: जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में विवाद के बाद एक पत्नी अपने ही पति पर जानलेवा हमला किया. इस दौरान उसने पति पर चाकू से हमला कर उसको गंभीर रूप से घायल कर दिया. सूचना मिलने पर मौका-ए-वारदात पर एंबुलेंस पहंची. उसकी मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती भी कराया गया. ग्राम प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बांसपर कोठी गांव के ग्राम प्रधान ने पुलिस को बताया कि गांव निवासी रामपति का अपनी पत्नी से शनिवार की रात किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान उनकी पत्नी उन पर ही हिंसक हो गई. पत्नी ने पति का हाथ पैर बांध दिया. इसके बाद उन पर चाकू से हमला बोल दिया. इस हमले में रामपति गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से उन्हें परतावल सीएससी में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. अस्पताल में पत्नी ही पति का इलाज करा रही है.
श्यामदेरवा थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि एक पत्नी द्वारा अपने पति पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है. इस मामले में कोठी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.
यह भी पढ़ें- प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को मार डाला, ट्रैक्टर पर शव रखकर गड्ढे में फेंका
यह भी पढ़ें- भाजपा नेता पर जमीन हड़पने का आरोप लगा किसान ने दी जान, सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज