महाराजगंज: यूपी के महराजगंज से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. यहां फरेंदा थाना क्षेत्र में एक 5 बच्चों की मां और उसके प्रेमी को ग्रामीणों ने खूंटे में बांधकर पिटाई की गयी. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साथ ही मामले की जांच भी कर रही है.
पूरा मामला फरेंदा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां गांव निवासी एक 5 बच्चों की महिला के पति की मौत हो चुकी थी. महिला के एक बच्चा अभी बहुत छोटा है. पति की मौत के बाद महिला का गांव के ही एक युवक के संपर्क में आ गई. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. इस दौरान महिला अपने 4 बच्चों को छोड़कर अपने सबसे छोटे बच्चे को लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई. कुछ दिनों तक फरार रहने के बाद दोनों गांव वापस आ गए. गांव पहुंचते ही महिला और उसके प्रेमी को पड़ोसियों ने इस सर्दी में एक खूंटे में रस्सी से बांध दिया. इसके बाद दोनों की जमकर पिटाई की. इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले लिया. इस मामले में फरेंदा थाना प्रभारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि महिला विधवा है. महिला का गांव के ही एक युवक से संबंध हो गया था. महिला उसके साथ कहीं चली गई थी. लौटने पर उसकी पिटाई की गई है. पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.