महाराजगंज : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का सातवें चरण का मतदान अभी कल होना है. इसी बीच ईवीएम बदले जाने का जिक्र करते हुए एक सख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, यह वीडियो महाराजगंज जनपद का है, जिससे पूरे जनपद में सनसनी फैल गई.
इस वायरल वीडियो में एक सख्स द्वारा 200 ईवीएम बदलने की बात की जा रही है. वही, वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी शख्स के खिलाफ इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सोशल मीडिया पर हुए वायरल वीडियो में एक सख्स जो महाराजगंज जनपद के सदर ब्लाक का पूर्व ब्लॉक प्रमुख और भाजपा नेता नरेंद्र खरवार है जो एक चाय की दुकान पर एक प्रत्याशी को जीत दर्ज कराने के लिए ईवीएम बदलने का जिक्र कर रहे हैं. वीडियो में निर्दल प्रत्याशी को हराने के लिए शख्स ईवीएम का जिक्र कर रहा है.
इसे भी पढ़ेंः पूर्वांचल के 9 जनपदों के चुनावी दंगल के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना
वहीं, इस वायरल वीडियो का जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया. पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि इस मामले में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम और अफवाह फैलाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं, वीडियो वायरल होने से जिले में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है.
जिले के पांचों विधानसभाओं में छठे चरण का मतदान 3 मार्च को सकुशल और निष्पक्ष शांतिपूर्ण तरीके से जहां संपन्न हो गया है. वहीं, इन दिनों वायरल एक वीडियो से राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा हुआ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप