महराजगंजः जिले में बाढ़ ने कहर बरपा रखा है. इसी को लेकर शनिवार को सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाराजगंज का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उनके बीच राहत सामग्री भी बांटी.
शनिवार को सीएम योगी महाराजगंज पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित 5 सौ परिवारों में राहत सामग्री बांटी. जीएस नेशनल पब्लिक स्कूल कालीनगर शाहाबाद तहसील फरेंदा में आयोजित कार्यक्रम में सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित 5 सौ परिवारों में राहत सामग्री वितरण किया. सीएम योगी ने कहा कि लगातार बाढ़ प्रभावित जिलों का निरीक्षण कर रहा हूं. बाढ़ के मद्देनजर राहत एवं बचाव कार्य की समीक्षा जारी है. महराजगंज में 112 ग्राम पंचायतों में बाढ़ का असर है. ज्यादा से ज्यादा राहत सामग्री वितरित किये जाने की आवश्यकता है. राहत सामग्री समय पर वितरित की जाए. जनप्रतिनिधि सभी बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्याएं दूर करें.
बाढ़ के मद्देनजर युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों के प्रति मेरी पूरी संवेदना है. हर पीड़ित परिवार को हमारी सरकार समय-समय पर अनाज उपलब्ध करा रही है. बाढ़ से बचाव के लिए हर तरह से जिला प्रशासन उपाय करे. मुख्यमंत्री ने आला अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ के समय या बाद में स्वास्थ्य विभाग हर तरह से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए. बाढ़ प्रभावित लोगों का अगर कोई नुकसान हुआ है तो समय से उनको मुआवजा दें. कोई भी बाढ़ पीड़ित अपने को उपेक्षित न समझे. जिला प्रशासन 3 दिन के अंदर उनकी हर तरह की मदद करेगा. आपदा के समय केंद्र सरकार और राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है.
![बाढ़ पीड़ितों से मिले सीएम योगी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mah-01-cm-yogi-met-the-flood-victims-in-maharajganj-instructed-the-officers-to-help-everyone-without-discrimination-pkg-up10092_04092021160419_0409f_1630751659_755.jpg)
इसे भी पढ़ें- बीच बाजार में जब भिड़ गए दो सांड..तो बोले अखिलेश अब चौपायों ने भी अपना ली 'ठोंको नीति'
वहीं सीएम ने गोरखपुर के भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने चौरी-चौरा के झंगहा में बाढ़ राहत कैंप में लोगों को राहत सामग्री बांटा. इसके बाद वो सहजनवा तहसील क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. सीएम यहां भी राहत सामग्री बांटेंगे.
उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिद्धार्थनगर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का भी हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उन्हें राहत सामग्री बांटी. मुख्यमंत्री अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह 9:50 पर सबसे पहले जिले के डुमरियागंज तहसील पर पहुंचे. वहां पर बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनकी परेशानियों को सुना और जिम्मेदारों को बाढ़ राहत में तेजी लाने का निर्देश दिया.