ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : सीएम योगी ने महाराजगंज में 437 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास - सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

गुरुवार को महाराजगंज पहुंची बीजपी की जन विश्वास यात्रा. बीजेपी की जन विश्वास यात्रा में शामिल हुए सीएम योगी. सीएम योगी ने महाराजगंज जिले को दी 437 करोड़ की 77 परियोजनाओं की सौगात.

सीएम योगी ने महाराजगंज में 437 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
सीएम योगी ने महाराजगंज में 437 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 3:44 PM IST

महाराजगंज : बीजेपी की जन विश्वास यात्रा गुरुवार को महाराजगंज जिले के फरेंदा विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. जन विश्वास यात्रा में सीएम योगी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने 437 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. शिलान्यास कार्यक्रम में बाद सीएम योगी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. संबोधन के समय उन्होंने यूपी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.

जन सभा को संबोधन के दौरान सीएम योगी ने विपक्षी दलों को निशाने पर रखा. उन्होंने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी पर हमला बोला. अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का मुद्दा उठाकर उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार पर सवाल उठाए. सीएम योगी ने कहा कि जो लोग राम भक्तों पर गोली चलवाते हैं, वे राम मंदिर नहीं बनवा सकते हैं.

सीएम योगी ने महाराजगंज में 437 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

राम मंदिर का निर्माण न तो कांग्रेस करा सकी और न ही बुआ-बबुआ. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के लोगों ने राम भक्तों पर गोली चलवाई थी, उन्होंने कांवण यात्रा को भी रोक दिया था. ऐसे लोगों की सरकार में गरीबों के आवास का पैसा गबन हुआ था, यह पैसा अब दीवारों से निकल रहा है.

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने देश पर सबसे अधिक शासन किया. उसने भाजपा, आरएसएस के लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए. वहीं सपा की सरकार में युवाओं को नौकरी नहीं मिली. सपा की सरकार में भर्ती निकलती थी, तो चाचा, मामा सभी लिस्ट बनाते थे. लेकिन बीजेपी ने जो कहा, वह करके दिखाया है.

बीजेपी ने राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान रखा, चाहे वो कश्मीर में धारा 370 हटाने की बात हो या सेना का मनोबल बढ़ाने की बात हो. बीजेपी की सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर आतंकवाद की जड़ को खत्म किया है. धारा 370 हटाकर कश्मीर को सुरक्षित किया है. उन्होंने कहा कि पिछले सरकार के समय में कोई भी त्यौहार शुरू होने से पहले ही दंगा शुरू हो जाता था. लेकिन आज बीजेपी की सरकार में कोई दंगा नहीं हुआ है.

दंगाई प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं, उनकी संपत्ति सरकार जप्त कर रही है. बीजेपी की डबल इंजन की सरकार सुशासन और राष्ट्र के मुद्दे पर काम कर रही है. जबकि पिछली सरकारों के लोग दंगा-फसाद कराने में व्यस्त रहते थे.

इसे पढ़ें- IT Raid Kanpur: पीयूष जैन ने 52 करोड़ टैक्स काटकर बाकी पैसे वापस करने की मांग की

महाराजगंज : बीजेपी की जन विश्वास यात्रा गुरुवार को महाराजगंज जिले के फरेंदा विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. जन विश्वास यात्रा में सीएम योगी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने 437 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. शिलान्यास कार्यक्रम में बाद सीएम योगी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. संबोधन के समय उन्होंने यूपी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.

जन सभा को संबोधन के दौरान सीएम योगी ने विपक्षी दलों को निशाने पर रखा. उन्होंने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी पर हमला बोला. अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का मुद्दा उठाकर उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार पर सवाल उठाए. सीएम योगी ने कहा कि जो लोग राम भक्तों पर गोली चलवाते हैं, वे राम मंदिर नहीं बनवा सकते हैं.

सीएम योगी ने महाराजगंज में 437 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

राम मंदिर का निर्माण न तो कांग्रेस करा सकी और न ही बुआ-बबुआ. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के लोगों ने राम भक्तों पर गोली चलवाई थी, उन्होंने कांवण यात्रा को भी रोक दिया था. ऐसे लोगों की सरकार में गरीबों के आवास का पैसा गबन हुआ था, यह पैसा अब दीवारों से निकल रहा है.

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने देश पर सबसे अधिक शासन किया. उसने भाजपा, आरएसएस के लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए. वहीं सपा की सरकार में युवाओं को नौकरी नहीं मिली. सपा की सरकार में भर्ती निकलती थी, तो चाचा, मामा सभी लिस्ट बनाते थे. लेकिन बीजेपी ने जो कहा, वह करके दिखाया है.

बीजेपी ने राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान रखा, चाहे वो कश्मीर में धारा 370 हटाने की बात हो या सेना का मनोबल बढ़ाने की बात हो. बीजेपी की सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर आतंकवाद की जड़ को खत्म किया है. धारा 370 हटाकर कश्मीर को सुरक्षित किया है. उन्होंने कहा कि पिछले सरकार के समय में कोई भी त्यौहार शुरू होने से पहले ही दंगा शुरू हो जाता था. लेकिन आज बीजेपी की सरकार में कोई दंगा नहीं हुआ है.

दंगाई प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं, उनकी संपत्ति सरकार जप्त कर रही है. बीजेपी की डबल इंजन की सरकार सुशासन और राष्ट्र के मुद्दे पर काम कर रही है. जबकि पिछली सरकारों के लोग दंगा-फसाद कराने में व्यस्त रहते थे.

इसे पढ़ें- IT Raid Kanpur: पीयूष जैन ने 52 करोड़ टैक्स काटकर बाकी पैसे वापस करने की मांग की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.