महराजगंज: जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के कैम्पियरगंज वन्य क्षेत्र में लकड़ी तस्कर और वन्य कर्मियों में हुई मुठभेड़ में एक लकड़ी तस्कर के पैर में गोली लग गई. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर अन्य तस्कर मौके से फरार हो गए. मुठभेड़ में घायल तस्कर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक टाटा सफारी गाड़ी भी बरामद की. गिरफ्तार आरोपी की पहचान गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी सिकंदर के रूप में हुई है. फरेंदा पुलिस ने सिकंदर समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल बीती रात कुछ अपराधी सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाव के कैंपियरगंज रेंज से लकड़ी तस्करी कर रहे थे. तभी गश्त के दौरान वन विभाग की टीम को जंगल में वाहन की आवाज सुनाई पड़ी. वन विभाग की टीम ने जब देखा तो एक टाटा सफारी गाड़ी में कुछ लोग लकड़ियां लादते हुए दिखाई दिए. इसके बाद जैसे ही वन विभाग की टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने फायर झोंक दिया. जवाबी कार्रवाई में वन्य कर्मियों ने भी फायरिंग की. मुठभेड़ के दौरान कुछ लकड़ी तस्कर मौके से फरार हो गये. वहीं एक लकड़ी तस्कर के पैर में गोली लग गई. वन विभाग की टीम ने उसको हिरासत में लेकर इलाज़ के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
लकड़ी तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
प्रदीप गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, महराजगंज