महराजगंज: जिले के परिषदीय विद्यालय में तैनात शादीशुदा एक शिक्षक ने शिक्षिका से झूठ बोलकर शादी कर ली. पत्नी के विरोध के बाद शिक्षिका से शिक्षक ने दूरी बना ली. शिक्षिका ने शिक्षक के खिलाफ तहरीर देकर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है.
जिले के फरेन्दा थाना क्षेत्र के एक परिषदीय विद्यालय में तैनात शिक्षिका से झूठ बोलकर शादी करना एक शादीशुदा शिक्षक को भारी पड़ गया. शिक्षिका की तहरीर पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ फरेंदा पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.
शादीशुदा शिक्षक पर दुष्कर्म का आरोप
हाथरस जिले की एक महिला फरेंदा थाना क्षेत्र के एक परिषदीय विद्यालय में शिक्षिका के पद पर तैनात है. शिक्षिका फरेंदा में ही एक किराए के मकान में रहती है. नौतनवां थाना क्षेत्र के एक परिषदीय विद्यालय में तैनात शिक्षक भी शिक्षिका के बगल के एक कमरे में रहता था. शिक्षिका का आरोप है कि 15 मार्च 2019 को कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर शिक्षक ने उसे पिला दिया. फिर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया. विरोध करने पर शिक्षक ने अपने को अविवाहित बताया और शादी करने की बात कही.
शादीशुदा होने के बाद भी शिक्षक ने झूठ बोलकर कैंपियरगंज के गौरी शंकर मंदिर में शादी कर ली. इस बात की जानकारी जब शिक्षक की पत्नी और परिजनों को हुई तो परिजनों ने फरेंदा पहुंचकर बवाल कर दिया. इसके बाद शिक्षक और शिक्षिका अलग हो गए. शिक्षिका फरेंदा में रहने लगी और शिक्षक नौतनवा में रहने लगा.
शिक्षिका ने लगाए आरोप
शिक्षिका का आरोप है कि 6 मई को आरोपी शिक्षक उसके कमरे पर आया और चाकू के बल पर हत्या की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
थाना अध्यक्ष ने दी जानकारी
फरेंदा थानाध्यक्ष मनीष सिंह ने बताया कि शिक्षिका की तहरीर पर नौतनवा थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक के खिलाफ दुष्कर्म सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पूछताछ शुरू कर दी गई है, जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.