महाराजगंज: जनपद की 5 विधानसभा सीटों पर छठे चरण में आगामी 3 मार्च को मतदान होना है. महाराजगंज सदर सुरक्षित सीट से भाजपा ने उम्मीदवार जयमंगल कनौजिया को उतारा है. वहीं, सपा एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के गठबंधन ने गीता रत्ना और कांग्रेस से आलोक प्रसाद को टिकट मिला है. जबकि, बहुजन समाज पार्टी से ओम प्रकाश पासवान चुनावी मैदान में हैं.
चुनावी सरगर्मी के बीच भाजपा प्रत्याशी जयमंगल कनौजिया ने कन्नौज सदर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि मतदाताओं से केंद्र एवं प्रदेश सरकार के विकास कार्यों को ध्यान रखते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की. भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने बीते 7 साल एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी जी नेतृत्व वाली सरकार में अभूतपूर्व विकास करने का काम किया है जो पिछले 70 सालों में नहीं हो पाया था.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए जय मंगल कनौजिया ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में चौमुखी विकास हुआ है पूरे क्षेत्र में सड़कों का जाल बनाया है. आज गांव की गली से लेकर मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़कें पूरी तरह बन चुकी हैं. अगर जनता उन्हें चुनकर विधानसभा में भेजती है तो इस क्षेत्र में कृषि विद्यालय की स्थापना कराने का काम करेंगे।
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप