महराजगंज: जिले के कोल्हुई कस्बे में स्थित भारतीय स्टेट बैंक से एक उपभोक्ता के खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए गए. गाजीपुर जिले के सिधौन शाखा प्रबंधक के आईडी से बैंक के मैनेजर पर पैसे निकालने का आरोप लगा है. वहीं पीड़िता अब जानकारी होने के बाद बैंक और थाने के चक्कर लगा रही है, जहां उसे सिर्फ आश्वासन मिल रहा है. कोल्हुई क़स्बे के स्टेट बैंक मैनेजर ने बताया कि उच्चाधिकारियों को सूचित किया जा चुका है और कार्रवाई करते हुए आरोपी शाखा प्रबंधक के खिलाफ गमन के मामले में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. वही बैंक मैनेजर ने बताया कि जल्द ही उपभोक्ता का पैसा मिल जाएगा.
कोल्हुई स्टेट बैंक में कम्हरिया बुजुर्ग निवासी नसरूद्दीन खान सऊदी अरब में काम करता है. नसरूद्दीन ने अपने खाते में विदेश से मई माह में एक लाख 16 हजार रूपया भेजा था. जब परिजनों द्वारा कुछ दिनों बाद बैंक पासबुक को प्रिंट कराया गया तो यह पता चला कि खाते से एक लाख रूपया किसी ने निकाल लिया है, जिसके बाद नसरूद्दीन खान की पत्नी के होश उड़ गए.
मामले की सूचना नसरूद्दीन की पत्नी शबनम ने शाखा प्रबंधक को दी. शाखा द्वारा जांच किया गया तो एक लाख रूपया गाजीपुर के सिधौना के स्टेट बैंक से वहां के शाखा प्रबंधक द्वारा निकाला गया था. पीड़िता शबनम ने थाने में तहरीर देकर कोल्हुई शाखा प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाकर न्याय की गुहार लगाई है.
शाखा प्रबंधक राजेश कुमार रावत ने बताया कि 2013-14 में कोल्हुई क़स्बे के स्टेट बैंक में संजीव बाबू के पद पर कार्यरत थे और वर्तमान में गाजीपुर के सिधौना के स्टेट बैंक में शाखा प्रबंधक थे. मामलें की जांच कर रिपोर्ट आला अधिकारियों को सौंपी गई है, जिसके बाद कार्यवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया. वहीं ग्राहक का पैसा जल्द ही वापस करवाया जाएगा.