ETV Bharat / state

लखनऊ में सितंबर माह तक बेसमेंट की खोदाई पर रोक, आदेश जारी, जानिए वजह

राजधानी के वजीरगंज थाना क्षेत्र में मानकों के विपरीत बेसमेंट खोदा गया था. जिसके बाद बरसात को देखते हुए आगामी सितम्बर माह तक बेसमेंट के निर्माण के लिए खुदाई किये जाने पर रोक लगा दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 7:37 AM IST

लखनऊ : शहर में भारी बरसात को देखते हुए आगामी सितम्बर माह तक बेसमेंट के निर्माण के लिए खुदाई किये जाने पर रोक लगा दी गई है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सम्पत्ति व जन सामान्य की सुरक्षा के मद्देनजर इस सम्बंध में आदेश जारी किये हैं.

उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि 'कुछ प्रकरणों में यह देखने में आया है कि स्वीकृत मानचित्र के अनुसार बेसमेंट निर्माण करते समय मानक के अनुरूप खोदाई न करते हुए एवं सुरक्षा के उपाय न करने तथा अगल-बगल के प्लाटों से पर्याप्त दूरी न छोड़ने के कारण बारिश के पानी से आस-पास के मकानों को क्षति पहुंची है. इसे ध्यान में रखते हुए अगले सितम्बर माह तक किसी भी निर्माण स्थल पर बेसमेंट के लिए खोदाई किये जाने पर रोक लगाई गई है. इसके साथ ही जिन लोगों द्वारा बेसमेंट के लिए खुदाई की गई है, उन्हें एक सप्ताह के अन्दर यह सुनिश्चित करना होगा कि बेसमेंट के चारों तरफ के घरों की सुरक्षा की गई है. ऐसे बेसमेंट में बारिश के पानी को निकालने के लिए निर्माणकर्ताओं को स्थल पर पम्प की व्यवस्था करनी होगी तथा जल भराव होने की सूरत में पानी की निकासी नालियों या वाॅटर चैनल में की जाएगी. इसके अलावा कैचमेंट एरिया का पानी बेसमेंट में न आये, इसके लिए भी पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करानी होगी.'

उपाध्यक्ष ने बताया कि 'जोनल अधिकारियों तथा अधिशासी अभियंताओं को अपने-अपने क्षेत्र में इन आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. वहीं, मुख्य नगर नियोजक कार्यालय से स्वीकृत ऐसे मानचित्र, जिनमें बेसमेन्ट अनुमन्य किया गया है, उसकी सूची क्षेत्रीय अधिशासी अभियन्ता/जोनल अधिकारी को प्राप्त कराने के निर्देश दिये गये हैं. इस सूची के आधार पर जोनल अधिकारी व अधिशासी अभियंताओं को तीन दिन में ऐसे स्थलों का निरीक्षण करके रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी.'

लापरवाही बरतने पर होगी कड़ी कार्रवाई : उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिन व्यक्तियों द्वारा मानक के विपरीत बेसमेंट की खुदाई की गई है. उनके खिलाफ तत्काल नोटिस जारी करते हुए सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित कराये जाएं. इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा सम्बंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस क्रम में उपाध्यक्ष ने नगर नियोजक को समस्त निर्माणकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये हैं, जिसमें बेसमेंट की खुदाई के तरीके तथा सुरक्षात्मक उपाय का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा.'

यह भी पढ़ें : वाराणसी में प्रेमी ने की प्रेमिका हत्या की और कुएं में ठिकाने लगायी लाश

लखनऊ : शहर में भारी बरसात को देखते हुए आगामी सितम्बर माह तक बेसमेंट के निर्माण के लिए खुदाई किये जाने पर रोक लगा दी गई है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सम्पत्ति व जन सामान्य की सुरक्षा के मद्देनजर इस सम्बंध में आदेश जारी किये हैं.

उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि 'कुछ प्रकरणों में यह देखने में आया है कि स्वीकृत मानचित्र के अनुसार बेसमेंट निर्माण करते समय मानक के अनुरूप खोदाई न करते हुए एवं सुरक्षा के उपाय न करने तथा अगल-बगल के प्लाटों से पर्याप्त दूरी न छोड़ने के कारण बारिश के पानी से आस-पास के मकानों को क्षति पहुंची है. इसे ध्यान में रखते हुए अगले सितम्बर माह तक किसी भी निर्माण स्थल पर बेसमेंट के लिए खोदाई किये जाने पर रोक लगाई गई है. इसके साथ ही जिन लोगों द्वारा बेसमेंट के लिए खुदाई की गई है, उन्हें एक सप्ताह के अन्दर यह सुनिश्चित करना होगा कि बेसमेंट के चारों तरफ के घरों की सुरक्षा की गई है. ऐसे बेसमेंट में बारिश के पानी को निकालने के लिए निर्माणकर्ताओं को स्थल पर पम्प की व्यवस्था करनी होगी तथा जल भराव होने की सूरत में पानी की निकासी नालियों या वाॅटर चैनल में की जाएगी. इसके अलावा कैचमेंट एरिया का पानी बेसमेंट में न आये, इसके लिए भी पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करानी होगी.'

उपाध्यक्ष ने बताया कि 'जोनल अधिकारियों तथा अधिशासी अभियंताओं को अपने-अपने क्षेत्र में इन आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. वहीं, मुख्य नगर नियोजक कार्यालय से स्वीकृत ऐसे मानचित्र, जिनमें बेसमेन्ट अनुमन्य किया गया है, उसकी सूची क्षेत्रीय अधिशासी अभियन्ता/जोनल अधिकारी को प्राप्त कराने के निर्देश दिये गये हैं. इस सूची के आधार पर जोनल अधिकारी व अधिशासी अभियंताओं को तीन दिन में ऐसे स्थलों का निरीक्षण करके रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी.'

लापरवाही बरतने पर होगी कड़ी कार्रवाई : उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिन व्यक्तियों द्वारा मानक के विपरीत बेसमेंट की खुदाई की गई है. उनके खिलाफ तत्काल नोटिस जारी करते हुए सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित कराये जाएं. इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा सम्बंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस क्रम में उपाध्यक्ष ने नगर नियोजक को समस्त निर्माणकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये हैं, जिसमें बेसमेंट की खुदाई के तरीके तथा सुरक्षात्मक उपाय का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा.'

यह भी पढ़ें : वाराणसी में प्रेमी ने की प्रेमिका हत्या की और कुएं में ठिकाने लगायी लाश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.