महराजगंज: जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बलुआभार गांव में पोखरे की खुदाई के दौरान गरुण देव की प्राचीन मूर्ति मिली है, जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्राम प्रधान नसीरूद्दीन ने मूर्ति सौंप दिया. श्यामदेउरवा के प्रभारी निरीक्षक विजयराज सिंह ने बताया कि इसकी सूचना पुरातत्व विभाग को दे दी गई है. विभाग के विशेषज्ञ पता लगाएंगे कि मूर्ति किस धातु की और कितनी पुरानी है?
बलुआभार गांव के ग्राम प्रधान नसीरूद्दीन मनरेगा से उक्त पोखरे का सुन्दरीकरण करा रहे थे. पोखरे की खुदाई के दौरान एक मजदूर का फावड़ा जमीन के अंदर दबी मूर्ति से टकराया. इसके बाद वहां मिट्टी हटाने पर आधी फिट ऊंची मूर्ति दिखाई पड़ी. इसके बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे.
श्यामदेउरवा के प्रभारी निरीक्षक विजय राज सिंह ने बताया कि बलुआभार गांव में पोखरे की खुदाई के दौरान प्राचीन मूर्ति मिली है. यह मूर्ति गरुण देव की है. दोनों तरफ पंख भी लगे हैं. मूर्ति को देखते हुए यह कयास लगाया जा रहा है कि यह काफी प्राचीन है. इस मूर्ति को पुरातत्व विभाग को सौंपा जाएगा. विशेषज्ञों की जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि मूर्ति किस धातु की बनी है और कितनी पुरानी है.
ये भी पढ़ें- महराजगंज: झरही नदी पर हुए अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर