महराजगंज: जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सोनाबन्दी के पास खुदाई के दौरान बड़ी संख्या में प्राचीन सिक्के और एक पात्र मिला है. सरयू नहर परियोजना के अंतर्गत हो रही खुदाई के दौरान यह पात्र बरामद किया गया. संबंधित विभागों द्वारा अब इन सिक्कों की जांच की जाएगी.
गांव में आग की तरह खबर फैली
जानकारी के मुताबिक, सरयू नहर परियोजना के तहत खुदाई के दौरान वहां एक पात्र मिला. बताया जा रहा है कि उस पात्र पर मूलचंद नामक व्यक्ति की नजर पड़ गई. जब पात्र को तोड़ा गया तो उसमें छोटे-छोटे प्राचीन सिक्के मिले. यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई. इस दौरान किसी व्यक्ति ने इस बारे में पुलिस को सूचना दे दी.
पुलिस प्राचीन सिक्कों को ले गई
मौके पर पहुंची पुलिस ने मूलचंद के घर छापा मारा और घर में रखे करीब चार किलो प्राचीन सिक्के पुलिस अपने साथ ले गई. कुछ लोग इसे चांदी का सिक्का बता रहे हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि व्यक्ति के घर से सफेद धातु के लगभग 4 किलो प्राचीन सिक्के बरामद किए गए. पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई में लगी हुई है. संबंधित विभागों से सिक्कों की जांच कराई जाएगी.