महराजगंज: चीन के बाद अब कोरोना वायरस को लेकर भारत में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसको देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. डॉक्टरों के एक टीम भारत-नेपाल के सोनौली सीमा पर कैम्प कर नेपाल से आने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रख रही है.
भारत-नेपाल की सोनौली सीमा से प्रतिदिन सैकड़ों पर्यटक नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करते हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम बॉर्डर पर कैम्पेनिंग कर नेपाल से आने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रख रही है. इसके साथ ही ऐसे लोगों को चिह्नित भी किया जा रहा है, जिन्होंने विगत कुछ दिनों में चीन की यात्रा की है.
कोरोना वायरस को लेकर जिले भर के अधिकारियों के साथ डीएम ने बैठक की. इसमें नेपाल से आने वाले पर्यटकों की जांच-पड़ताल को लेकर रूप रेखा तय की गई. इस दौरान भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों, एसएसबी के अधिकारी, पुलिस अधिकारियों को कोरोना वायरस के बारे में लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया.
इसी क्रम में महराजगंज जिला चिकित्सालय में एक वार्ड बनाकर चिह्नित लोगों को वार्ड में रखने की व्यवस्था बनाई गई है. फिलहाल चीन में फैले खतरनाक कोरोना वायरस को लेकर सोनौली बार्डर पर अलर्ट होने के बाद सीएमओ ने वहां दौरा कर स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देशित भी किया.