ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में उम्मीदवार उतारेगी आम आदमी पार्टी - महराजगंज समाचार

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में विकास के मुद्दे पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान यह बात ईटीवी भारत से बातचीत में आम आदमी पार्टी के विधायक चौधरी सुरेंद्र कुमार ने कही.

विधायक चौधरी सुरेंद्र कुमार
विधायक चौधरी सुरेंद्र कुमार
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 8:43 PM IST

महराजगंज: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. आम आदमी पार्टी के विधायक पनियरा विधानसभा में पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि इस चुनाव में आप विकास के मुद्दे पर अपना उम्मीदवार उतारेगी.

आप विधायक चौधरी सुरेंद्र कुमार.

दिल्ली का विकास मॉडल उत्तर प्रदेश को देने का दावा
पार्टी के विधायक ने दावा किया है कि हम उत्तर प्रदेश को दिल्ली का विकास मॉडल देंगे. जिस तरह से शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी को लेकर हमारे पार्टी की पूरे देश में प्रशंसा की जा रही है. उत्तर प्रदेश के लोग भी दिल्ली में रहते हैं और वे लोग जानते हैं कि कैसे दिल्ली सरकार किसानों, गरीबों और मजदूरों के साथ खड़ी है. उस मॉडल को हम लोग उत्तर प्रदेश को देना चाहते हैं.

'उत्तर प्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार का बोलबाला'
विधायक चौधरी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार का बोलबाला है. यहां महिलाओं के साथ बलात्कार करके उनकी हत्या कर दी जाती है. प्रशासन चलाने वाले ही लूट रहे हैं. उत्तर प्रदेश का दारोगा और सिपाही 30 लाख लूटने का काम करते हैं. ऐसे तमाम मुद्दे भ्रष्टाचार के हैं. श्मशान घाट के लिए 52 लाख दिए जाते हैं. 16 लाख अधिकारी खा जाते हैं. प्रशासन की पूरी लूट चल रही है. ऐसे उत्तर प्रदेश को हम भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देना चाहते हैं.

'बिजली, पानी, सड़कें और स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल'
विधायक ने कहा कि महराजगंज जिले की जनता ने उत्तर प्रदेश को मुख्यमंत्री दिया है. इसके बावजूद यहां सपा, बसपा, भाजपा और कांग्रेस किसी भी सरकार में विकास नहीं हुआ. यहां की सड़कें, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ सहित सभी व्यवस्थाएं बदहाल हैं. जब हमारी सरकार यहां बनेगी तो हम काम करेंगे.

महराजगंज: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. आम आदमी पार्टी के विधायक पनियरा विधानसभा में पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि इस चुनाव में आप विकास के मुद्दे पर अपना उम्मीदवार उतारेगी.

आप विधायक चौधरी सुरेंद्र कुमार.

दिल्ली का विकास मॉडल उत्तर प्रदेश को देने का दावा
पार्टी के विधायक ने दावा किया है कि हम उत्तर प्रदेश को दिल्ली का विकास मॉडल देंगे. जिस तरह से शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी को लेकर हमारे पार्टी की पूरे देश में प्रशंसा की जा रही है. उत्तर प्रदेश के लोग भी दिल्ली में रहते हैं और वे लोग जानते हैं कि कैसे दिल्ली सरकार किसानों, गरीबों और मजदूरों के साथ खड़ी है. उस मॉडल को हम लोग उत्तर प्रदेश को देना चाहते हैं.

'उत्तर प्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार का बोलबाला'
विधायक चौधरी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार का बोलबाला है. यहां महिलाओं के साथ बलात्कार करके उनकी हत्या कर दी जाती है. प्रशासन चलाने वाले ही लूट रहे हैं. उत्तर प्रदेश का दारोगा और सिपाही 30 लाख लूटने का काम करते हैं. ऐसे तमाम मुद्दे भ्रष्टाचार के हैं. श्मशान घाट के लिए 52 लाख दिए जाते हैं. 16 लाख अधिकारी खा जाते हैं. प्रशासन की पूरी लूट चल रही है. ऐसे उत्तर प्रदेश को हम भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देना चाहते हैं.

'बिजली, पानी, सड़कें और स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल'
विधायक ने कहा कि महराजगंज जिले की जनता ने उत्तर प्रदेश को मुख्यमंत्री दिया है. इसके बावजूद यहां सपा, बसपा, भाजपा और कांग्रेस किसी भी सरकार में विकास नहीं हुआ. यहां की सड़कें, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ सहित सभी व्यवस्थाएं बदहाल हैं. जब हमारी सरकार यहां बनेगी तो हम काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.