ETV Bharat / state

मुंबई में बिल्डिंग गिरने से महाराजगंज के आठ युवकों की मौत, CM ने 2-2 लाख मुआवजा देने का किया ऐलान - Maharajganj hindi news

यूपी के महराजगंज जिले से रोजगार की तलाश में मुंबई गए 8 युवकों की चार मंजिला इमारत के नीचे दबने से मौत हो गई. वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सीएम योगी ने मृतक के परिजनों को 2-2 लाख आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

etv bharat
नौतनवा तहसील क्षेत्र
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 4:14 PM IST

महराजगंजः नौतनवा तहसील क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से रोजगार की तलाश में मुंबई में गए 8 युवकों की सोमवार देर रात कुर्ला इलाके में एक चार मंजिला इमारत के ढहने से मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, मृतक परिवार सहित पूरे गांव में मातम का माहौल पसर गया है.

जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार
जानकारी के मुताबिक नौतनवा तहसील क्षेत्र के सेमरहवा, कजरी, संपतिया, धोतियहवा, हनुमानगढ़िया गांव के कई युवक मुंबई रोजगार की तलाश में एक माह पहले गए थे. वह सभी कुर्ला इलाके के एक चार मंजिला जर्जर बिल्डिंग में रहकर शटरिंग का काम करते थे. सोमवार की रात अचानक चार मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई. जिसमें महराजगंज जनपद के 8 युवकों की मौत हो गई. वहीं, बुधवार को मृतकों के शव की शिनाख्त के बाद स्थानीय पुलिस द्वारा उनके परिजनों को सूचना दी गई.
  • मुंबई के कुर्ला क्षेत्र में मकान गिरने की दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है।

    दु:ख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।@UPGovt की तरफ से उ.प्र. के मृतकों के परिजनों को ₹02-02 लाख तथा घायलों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ेंः जौनपुर और सुलतानपुर में भीषण सड़क हादसा, दंपति सहित 4 की मौत, 9 घायल

स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतकों का परिवार बेहद गरीब है. ऐसे में प्रशासन मृतक परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराए. इसके साथ ही शव को जल्द से जल्द लाया जाए. जिससे उनका अंतिम संस्कार किया जा सके. जिलाधिकारी डॉ. सतेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये आर्थिक सहायता की घोषणा की है. वहीं, प्रशासन द्वारा हर संभव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

महराजगंजः नौतनवा तहसील क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से रोजगार की तलाश में मुंबई में गए 8 युवकों की सोमवार देर रात कुर्ला इलाके में एक चार मंजिला इमारत के ढहने से मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, मृतक परिवार सहित पूरे गांव में मातम का माहौल पसर गया है.

जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार
जानकारी के मुताबिक नौतनवा तहसील क्षेत्र के सेमरहवा, कजरी, संपतिया, धोतियहवा, हनुमानगढ़िया गांव के कई युवक मुंबई रोजगार की तलाश में एक माह पहले गए थे. वह सभी कुर्ला इलाके के एक चार मंजिला जर्जर बिल्डिंग में रहकर शटरिंग का काम करते थे. सोमवार की रात अचानक चार मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई. जिसमें महराजगंज जनपद के 8 युवकों की मौत हो गई. वहीं, बुधवार को मृतकों के शव की शिनाख्त के बाद स्थानीय पुलिस द्वारा उनके परिजनों को सूचना दी गई.
  • मुंबई के कुर्ला क्षेत्र में मकान गिरने की दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है।

    दु:ख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।@UPGovt की तरफ से उ.प्र. के मृतकों के परिजनों को ₹02-02 लाख तथा घायलों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ेंः जौनपुर और सुलतानपुर में भीषण सड़क हादसा, दंपति सहित 4 की मौत, 9 घायल

स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतकों का परिवार बेहद गरीब है. ऐसे में प्रशासन मृतक परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराए. इसके साथ ही शव को जल्द से जल्द लाया जाए. जिससे उनका अंतिम संस्कार किया जा सके. जिलाधिकारी डॉ. सतेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये आर्थिक सहायता की घोषणा की है. वहीं, प्रशासन द्वारा हर संभव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.