महराजगंज: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के एनएच-730 पर शुक्रवार देर रात उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब सवारी से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराया. इस दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई. साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
- जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के एनएच-730 पर दुर्घटना हुई.
- सवारी से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराया.
- दुर्घटना में ऑटो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात जवान सुरक्षा के साथ युवाओं को सिखाएंगे ड्राइविंग
थाना कोतवाली से सूचना मिली कि देर रात एक ऑटो पलट गया. इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजन थाने पर आकर तहरीर दे रहे हैं. दुर्घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-रोहित सिंह सजवान, एसपी