लखनऊ: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव और पूर्व अपर महाधिवक्ता जफरयाब जिलानी की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. जिलानी की सेहत अब पहले से बेहतर है, जिसके चलते मंगलवार को उन्हें मेदांता अस्पताल लखनऊ से डिस्चार्ज कर दिया गया. सर में चोट लगने के चलते उन्हें 20 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मेदांता में सर्जरी के बाद सुधरी हालत
मंगलवार को मेदांता अस्पताल लखनऊ की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में अस्पताल के डायरेक्टर ने कहा कि जफरयाब जिलानी की गिरने की वजह से हेड इंजरी के कारण अंदरूनी चोट से उनकी तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के न्यूरोसाइंसेज विभाग के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. 21 मई को प्रारंभिक जांच और सिटी स्कैन के बाद पता चला कि उनके ब्रेन के अगले हिस्से में गिरने के कारण खून का थक्का जमा हुआ था और वह कोविड पॉजिटिव भी थे. मेदांता लखनऊ की न्यूरो सर्जरी टीम ने सफल सर्जरी करके ब्रेन से जमे हुए खून को हटाया और आईसीयू में उन्हें रखा गया था. जिसके बाद मंगलवार को जफरयाब जिलानी स्वस्थ हैं और उनकी तबीयत में सुधार देखते हुए अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.