लखनऊ: राजधानी के कैसरबाग स्थित कलामंडपम में 6 जनवरी (बुधवार) युवाह उत्सव-2021 का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल महानिदेशालय की ओर से आयोजित ये कार्यक्रम 8 जनवरी तक चलेगा. कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए 18 विधाओं में प्रतियोगिताएं वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई.
स्वामी विवेकानंद के आदर्शों चलने की मिली प्रेरणा
युवाह उत्सव स्वामी विवेकानन्द को समर्पित है. बुधवार को इस कार्यक्रम की 24वीं वर्षगांठ मनाई गई. इस कार्यक्रम से युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा मिलती है. इस उत्सव के दौरान 18 विधाओं में प्रतियोगिता कराई जाती है. इसमें पहले जिला स्तर पर फिर मंडल और जोन स्तर पर युवाओं की प्रथम आने वाली प्रस्तुतियों को राज्य स्तर पर चयनित किया गया है.
चयनित प्रतिभागियों के बीच प्रतियोगिताएं
बुधवार को राज्य स्तर पर चयनित प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रस्तुतियों को वर्चुअल रिकॉर्डिंग के साथ प्रस्तुत किया गया. इंटर स्टेट यूथ फेस्टिवल में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त सुरभि सिंह की शिष्या युवा कथक नृत्यांगना ईशा रतन के कथक के साथ लोक गीत और भरतनाट्यम, की प्रस्तुतियां हुई. प्रतियोगिताओं में राजधानी सहित, प्रयागराज, बरेली, आगरा, झांसी, गोरखपुर की टोलियों ने एकल और समूह में प्रतिभागिता प्रस्तुत किया. वहीं शास्त्रीय विधा में शिष्यों ने अपने गुरुओं का नाम ऊंचा किया.
मृदंगम में डाॅ. राज खुशीराम के शिष्य प्रशान्त दिवेदी, कथक नृत्य में गुरु सुरभि सिंह की शिष्या ईशा रतन, गुरु सैयद शम्शुर रहमान की शिष्या सिजा राय ने भरतनाट्यम में लखनऊ जोन की प्रतिभागी के रूप मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसके अतिरिक्त एलुकेशन, एकांकी में बरेली जोन, हार्मोनियम, तबला, सितार, शास्त्रीय गायन में प्रयागराज जोन, गिटार, बांसुरी, कर्नाटक संगीत में आगरा जोन के प्रतिभागी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगें. यह सभी प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी.
ये लोग थे उपस्थित
इस अवसर पर उपाध्यक्ष डॉ. विभ्राट चंन्द्र कौशिक, अपर मुख्य सचिव डिम्पल वर्मा, उप निदेशक शिल्पी पाण्डेय, लखनऊ जोन के डिप्टी डायरेक्टर विवेक चन्द्र श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, ओंकार सिंह, अनिल गुप्ता, अजातशत्रु शाही, उप निदेशक सी पी सिह, मेघना सोनकर उपस्थित रही.