लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आत्महत्या के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों में आत्महत्या की घटना सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला शनिवार को पारा इलाके में आया है. पारा के जलालपुर क्रॉसिंग से 200 मीटर दूरी पर एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. बताया जा रहा है युवक कर्ज से काफी परेशान था और एक प्राइवेट कंपनी में एमआर की नौकरी करता था.
फोन पर बनाया जा रहा था दबाव
मिली जानकारी के अनुसार, चंद्रोदय नगर निवासी 27 वर्षीय निखिल कुमार राय मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव था. निखिल किसी प्राइवेट कंपनी से लोन ले रखा था. आरोप है कि कंपनी के कर्मचारी लगातार निखिल पर दबाव बना रहे थे. लगातार फोन आने से निखिल काफी परेशान था. इस दौरान शनिवार को निखिल स्कूटी लेकर जलालपुर के पास टूटी दीवार पहुंचा और वहां ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. मृतक निखिल के परिवार में पिता अशोक कुमार राय पत्नी संध्या हैं. मौके पर पहुंची जीआरपी छानबीन में जुटी हुई है.
पिछले महीने भी पारा थाना क्षेत्र में हुई थी घटना
राजधानी के पारा थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित भूहर ओवर ब्रिज के नीचे युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी थी. बताया जा रहा था कि युवक का शराब के नशे में पत्नी से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद सुबह 4 बजे घर से निकल गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
इसे भी पढ़ें- एलएलबी और पीजी प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर छात्रों का प्रदर्शन