लखनऊः मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में सोमवार दोपहर पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी भिजवाया. गौरतलब है कि 20 दिन पहले दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था.
बता दें, कि मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सोहवां गांव में आज अरविंद (25) अपने चार-पांच साथियों के साथ गांव में मौजूद था. तभी गांव के ही रहने वाले दो भाई लवकुश और रिंकू वहां पर आ गए. दोनों में पुराने झगड़े की बात को लेकर विवाद होने लगा. इसी दौरान दोनों भाई ( लवकुश और रिंकू) ने अरविंद पर फायरिंग कर दी. अरविंद के हाथ में गोली लगने से वह घायल हो गया.
इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है क्योंकि दोनों पक्षों में 20 दिन पहले काफी ज्यादा मारपीट हुई थी. मामले को पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था. उन्होंने बताया कि आज अरविंद अपने चार पांच साथियों के साथ बैठकर शराब पी रहा था. वहीं, अरविंद का कहना है कि उसी के घर के सामने लवकुश और रिंकू वहां पर आ गए और देसी कट्टे से गोली चला दी. गोली उसके हाथ में लगी. गोली लगने की वजह से हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया. फिलहाल पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप