लखनऊः राजधानी के रहिमाबाद में IAS की तैयारी कर रहे एक युवक आशीष कुमार ने रविवार को अपने घर में आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस मृतक युवक के पास से सुसाइड नोट बरामद किया है. सुसाइड नोट युवक ने अपने ऊपर रहिमाबाद थाने में तैनात दारोगा, सिपाहियों व अन्य दो लोगों पर फर्जी मुकदमा लिखवाने का अरोप लगाया है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतक युवक के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग की है.
एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि आशीष की मां सुशीला की शिकायत पर नंदू विश्वकर्मा, श्यामलाल, दारोगा राजमणी पाल दारोगा लल्लन पाल और सिपाही मोहित के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है. एसीपी मलिहाबाद वीरेंद्र विक्रम को मामले की जांच सौंपी गई है.
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के गहदो गांव निवासी सुशीला देवी ने तहरीर में आरोप लगाया कि उसके बेटे आशीष कुमार ने एक प्रकरण के चलते 2018 में नंदू विश्वकर्मा पुत्र देवीदीन निवासी बकतौरीपुर थाना रहीमाबाद जनपद लखनऊ के ऊपर माल थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद जब माल थाने की जगह रहीमाबाद थाना बना तो उसी मुकदमे की टीस निकालने के लिए नंदू विश्वकर्मा की सह पर श्यामलाल पुत्र महावीर निवासी शिवपुरी थाना रहीमाबाद जनपद लखनऊ ने रहीमाबाद थाने में आशीष और मयंक के खिलाफ तहरीर दी.
मामले में रहीमाबाद थाने के उपनिरीक्षक राजमणि पाल, उपनिरीक्षक लल्लन पाल तथा कांस्टेबल मोहित शर्मा ने मुकदमा हल्का करने के लिए रुपये की मांग की. रुपये नहीं दिए गए तो पुलिस ने आशीष और मयंक के खिलाफ फर्जी मुकदमा लिख दिया. फर्जी मुकदमे में फंसने के बाद से आशीष काफी तनाव में रहता था और उसने रविवार को आत्महत्या कर ली. मृतक आशीष की मां सुशीला देवी ने तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने बताया कि मृतक युवक के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में उसने फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने का आरोप लगाया है. परिजनों की ओर से तहरीर दी गई है. जांच की जा रही है. मामले में शामिल दो दारोगा और सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
पांच पर एफआईआर दर्ज : एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि 'मृतक आशीष की मां सुशीला की शिकायत पर नंदू विश्वकर्मा, श्यामलाल दरोगा, राजमणि पाल दरोगा, लल्लन पाल व सिपाही मोहित के ख़िलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है. एसीपी मलिहाबाद वीरेंद्र विक्रम को मामले की जांच सौंपी गई है.
पढ़ेंः लखनऊ में रिटायर्ड आईपीएस दिनेश शर्मा ने आत्महत्या की, सुसाइड नोट में लिखी यह बात