लखनऊ: राजधानी में राष्ट्रीय युवा उत्सव में युवाओं के प्रतिभा और हुनर का बेहतरीन नजारा देखने को मिल रहा है. अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए कैनवस पर रंग उतारते हुए युवा नजर आ रहे हैं. साथ ही अलग-अलग त्योहारों को मनाने के तरीके देखने को मिल रहे हैं. इन सबके बीच सांस्कृतिक गतिविधियों में भी नया नजारा देखने को मिल रहा है.
- नेशनल यूथ फेस्टिवल को खास बनाने के लिए कई तरह के जतन किए गए हैं.
- कार्यक्रम स्थल पर यूथ लिखा हुआ एक बड़ा सा पोस्टर लगाया हुआ है.
- पोस्टर के पास युवा बैठकर एक साथ सेल्फी और फोटो खिंचवा सकते हैं.
लखनऊ में कर्नाटक की संस्कृति
उत्सव में कर्नाटक से आया हुआ एक ग्रुप बैठकर अपनी भाषा में गीत गा रहा था. ग्रुप से जुड़े शंकर नायक ने बताया कि वह कर्नाटक से आए हैं और फोक सांग गा रहे हैं. शंकर ने कहा कि गाने में भगवान शिव के भक्ति के शब्द शामिल किए हैं. ग्रुप में 50 सदस्य हैं. ग्रुप के सदस्य फैशन के तौर पर फोक सांग को गा रहे हैं और राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रजेंट करने के लिए आए हैं. सभी ग्रेजुएट स्टूडेंट्स हैं, जो कर्नाटक की संस्कृति को प्रस्तुत कर रहे हैं.