लखनऊ : राजधानी के कृष्णानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कानपुर रोड स्थित एलडीए कॉलोनी में पंप हाउस पर कार्यरत एक युवक हिमांशु ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की देर रात को 24 वर्षीय हिमांशु शर्मा ने अपनी मौसी से मोबाइल फोन पर वीडियो कॉल करते समय फांसी लगाई है. युवक ने आत्महत्या करने से पहले अपने परिजनों से वीडियो कॉल करके हाल-चाल पूछा फिर फांसी के फंदे पर झूल गया.
मृतक ने अपने परिजनों से बातचीत के दौरान मानसिक तनाव की बात कही थी. वीडियो कॉल से बात कर रही हिमांशु की मौसी ने लाइव फांसी लगाने की सूचना अपनी बहन को दी. सूचना मिलते ही हिमांशु के परिजन पंप हाउस पहुंचे और उसे फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. फिलहाल पुलिस ने मृतक के फोन को कब्जे में ले लिया है और छानबीन कर कर रही है.
बता दें, कि मृतक हिमांशु राजधानी में कानपुर रोड पर स्थित एलडीए कॉलोनी के एक पंप हाउस में अपनी मां और बहन के साथ रहता था. हिमांशु के पिता सुशील शर्मा की मौत हो चुकी है. हिमांशु के पिता की जगह पर उसकी नौकरी लगी थी. मृतक की मां सुधा ने बताया कि हिमांशु शर्मा रविवार की रात के लगभग 12:00 बजे पंप हाउस पर गया था. जिसके बाज उसने शाहजहांपुर निवासी अपनी मौसी से वीडियो कॉल पर बात की.
रात के करीब 1:00 बजे सुधा की बहन ने बताया कि हिमांशु फांसी लगाने की तैयारी कर रहा है. सूचना मिलने पर जब घर के सदस्य घटना स्थल पर पहुंचे, तो हिमांशु फंदे पर लटक रहा था. उसे गंभीर हालत में लखनऊ के अवध हॉस्पिटल ले भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कृष्णानगर इंस्पेक्टर आलोक राय ने बताया कि मृतक के परिजनों ने घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं दी है. इसके अलावा मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है. हिमांशु का मोबाइल कब्जे में ले लिया गया है, कॉल डिटेल के निकाली जा रही है. जांच के बाद, जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
इसे पढ़ें- रायबरेली: युवक को लड़की ने चप्पल से धुना, कर रहा था ये हरकत