लखनऊ : काकोरी में मामा की ससुराल गए युवक का शव घर के बाहर मिलने से हड़कंप मच गया. देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई. शव को संदिग्ध अवस्था मे देख सभी लोग अनहोनी की आशंका जता रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि 'पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह की पुष्टि होगी. पुलिस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.' बताया जा रहा है कि युवक की इसी गांव से शादी तय हुई थी, कुछ दिनों बाद उसकी बारात आनी थी.
काकोरी में अपने मामा की ससुराल गए बब्लू गौतम (22) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. बब्लू का शव घर के बाहर नाली में मुंह के बल पड़ा मिला. रहीमाबाद मिर्जापुर रहटा निवासी मनोज गौतम के मुताबिक, बब्लू खेती किसानी करता था. बीते शुक्रवार को बब्लू का शव घर के बाहर पड़े होने की सूचना मिली. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है.
इंस्पेक्टर काकोरी विजय कुमार यादव के मुताबिक, 'मामा की ससुराल गए युवक का शव घर के बाहर नाली में पड़े होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ हो सकेगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल जांच पड़ताल के साथ साथ लोगों से पूछताछ की जा रही है.'
यह भी पढ़ें : यूपी निकाय चुनाव: पूर्व कार्यवाहक मेयर सहित कई पार्षदों का कटा टिकट, जमकर हंगामा