लखनऊ : राजधानी लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र के रिवर बैंक कॉलोनी में नगर निगम की लापरवाही सामने आयी है. यहां के अपार्टमेंट गोमती सदन में जर्जर इमारत भरभरा कर ढह गई. जर्जर इमारत में दबने से 22 वर्षीय युवक गौरव त्रिवेदी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके 57 वर्षीय चाचा श्री ज्ञानी त्रिवेदी गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर हालत में उनको ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, चाचा-भतीजा दोनों जनपद रायबरेली के बछरावां इलाके के रहने वाले हैं. घटना की जानकारी मिलते ही, मौके पर निरीक्षण करने के लिए लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, एसपी सिटी और कैबिनेट मिनिस्टर अभिषेक पाठक पहुंचे.
![लखनऊ नगर निगम की लापरवाही से गिरी इमारत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-lkn-01-three-story-house-collapsed-breaking-up10003_23062021142544_2306f_1624438544_164.jpg)
महापौर ने नगर निगम के अधिकारियों की लगाई फटकार
रिवर बैंक कॉलोनी में हुई घटना की सूचना मिलने के बाद, लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया व नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने स्थलीय निरीक्षण किया. महापौर ने मौके पर पहुंचकर मृत युवक के परिवार से मिलीं. उन्होंने घटना पर दुख जताया एवं परिवार को सांत्वना दी. महापौर ने कहा कि संकट की इस घड़ी में वह परिवार के साथ हैं. घटनास्थल पर पहुंची महापौर संयुक्ता भाटिया ने नगर आयुक्त से मकान गिरने की वजह की जांचकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया. महापौर संयुक्ता भाटिया ने नगर निगम के अधिकारियों से सवाल करते हुए कहा कि यदि मकान जर्जर था तो उसे घोषित क्यों नहीं किया गया. यदि कोई नोटिस भेजा गया तो अभी तक कार्यवाही क्यों नहीं हुईं.
![महापौर ने अधिकारियों को लगाई फटकार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12235188_th.jpg)
इसे भी पढ़ें-धर्म परिवर्तन की मुहिम के अहम किरदार मौलाना उमर गौतम का वीडियो वायरल, सुनिए क्या कहा
पढ़ाई के साथ नौकरी कर रहा था युवक
स्थानीय लोगों ने बताया कि 22 वर्षीय युवक गौरव त्रिवेदी केकेसी डिग्री कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था. पढ़ाई के साथ ही वह राजाजीपुरम स्टेट रिलायंस के जिओ फाइबर में जॉब भी कर रहा था. लोगों ने बताया कि नगर निगम की इस जर्जर इमारत में वे काफी समय से रह रहे थे. जर्जर मकान की मेंटेनेंस के लिए नगर निगम प्रशासन को कई बार शिकायत की जा चुकी है. बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी लखनऊ नगर निगम के अधिकारी कान में तेल डालकर सोए रहे. यह नगर निगम की बड़ी लापरवाही का ही नतीजा है कि आज एक नौजवान युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है.