ETV Bharat / state

मारपीट में घायल की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने पीजीआई थाने में शव रखकर किया प्रदर्शन

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2023, 8:12 AM IST

पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत (Death of Person Injured in Fight) हो गई. परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप लगा कर कोतवाली में शव रखकर नारेबाजी की. पुलिस ने मामले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : लखनऊ के केजीएमयू में शुक्रवार सुबह मारपीट में घायल युवक की मौत हो गई. इसके बाद पीजीआई पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोशित परिजन शव लेकर शुक्रवार शाम पीजीआई थाने पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे. पीजीआई इंस्पेक्टर ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसीपी कैंट पंकज कुमार सिंह के लिखित आश्वश्वन और मुकदमा दर्ज करने की बात पर परिजन शांत हुए और अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर घर चले गए. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया. अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है.

लखनऊ पीजीआई थाने में प्रदर्शन करते ग्रामीण.
लखनऊ पीजीआई थाने में प्रदर्शन करते ग्रामीण.


रायबरेली रोड पर स्थित कल्ली पश्चिम गांव निवासी रोहित के अनुसार घर से कुछ दूरी पर ही दूसरा अर्ध निर्मित मकान है. मां मंजू उसी मकान में जा रही थीं. मकान के आगे कुछ पक्की ईंटें रखी थीं. वह उनको हटाने लगीं इसी दौरान पड़ोसी सचिन, राजे, राकेश, शिवकुमार, नरेश अमित ने विरोध जताया. मां ने गाली देने से मना किया तो सभी ने पक्की ईंट व लोहे की राड, बांका व लाठी-डंडों से हमला कर दिया. वह जान बचाकर अपने मकान की ओर भागीं. इसके बाद सभी आरोपी घर में जबरन घुस गए और पिता मदन लाल और भाई रोहित को मारपीट कर लहुलुहान कर दिया. शोर शराबा सुनकर पड़ोसियों के दौड़ने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले. मारपीट में रोहित और मदनलाल के सिर में गंभीर चोटें आई थीं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया था. जहां पर सभी का प्राथमिक उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी गई थी.

यह भी पढ़ें : उन्नाव: युवती की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव

यह भी पढ़ें : परिजनों ने थाने में शव रखकर रातभर किया प्रदर्शन, भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचा जिला प्रशासन


मदन लाल की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में बीती सात नवंबर को भर्ती कराया गया था. जहां शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों को मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया. मंजू ने पुलिस की ओर से उचित कार्रवाई न होने पर आईजीआरएस पर शिकायत भी की थी. परिजनों का आरोप है कि पीजीआई पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बजाए दोनों पक्षों की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर दो लोगों को सिर्फ शांति भंग की कार्रवाई कर अपना पल्ला झाड़ लिया था. एसीपी कैंट पंकज कुमार सिंह का कहना है कि परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मदनलाल के बेटे रोहित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें : Rajasthan : अलवर में तीन युवकों के साथ मारपीट, एक युवक की मौत, दो घायल, चार लोग हिरासत में

फर्रुखाबाद में युवक को इतना पीटा कि हो गई मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

लखनऊ : लखनऊ के केजीएमयू में शुक्रवार सुबह मारपीट में घायल युवक की मौत हो गई. इसके बाद पीजीआई पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोशित परिजन शव लेकर शुक्रवार शाम पीजीआई थाने पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे. पीजीआई इंस्पेक्टर ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसीपी कैंट पंकज कुमार सिंह के लिखित आश्वश्वन और मुकदमा दर्ज करने की बात पर परिजन शांत हुए और अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर घर चले गए. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया. अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है.

लखनऊ पीजीआई थाने में प्रदर्शन करते ग्रामीण.
लखनऊ पीजीआई थाने में प्रदर्शन करते ग्रामीण.


रायबरेली रोड पर स्थित कल्ली पश्चिम गांव निवासी रोहित के अनुसार घर से कुछ दूरी पर ही दूसरा अर्ध निर्मित मकान है. मां मंजू उसी मकान में जा रही थीं. मकान के आगे कुछ पक्की ईंटें रखी थीं. वह उनको हटाने लगीं इसी दौरान पड़ोसी सचिन, राजे, राकेश, शिवकुमार, नरेश अमित ने विरोध जताया. मां ने गाली देने से मना किया तो सभी ने पक्की ईंट व लोहे की राड, बांका व लाठी-डंडों से हमला कर दिया. वह जान बचाकर अपने मकान की ओर भागीं. इसके बाद सभी आरोपी घर में जबरन घुस गए और पिता मदन लाल और भाई रोहित को मारपीट कर लहुलुहान कर दिया. शोर शराबा सुनकर पड़ोसियों के दौड़ने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले. मारपीट में रोहित और मदनलाल के सिर में गंभीर चोटें आई थीं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया था. जहां पर सभी का प्राथमिक उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी गई थी.

यह भी पढ़ें : उन्नाव: युवती की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव

यह भी पढ़ें : परिजनों ने थाने में शव रखकर रातभर किया प्रदर्शन, भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचा जिला प्रशासन


मदन लाल की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में बीती सात नवंबर को भर्ती कराया गया था. जहां शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों को मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया. मंजू ने पुलिस की ओर से उचित कार्रवाई न होने पर आईजीआरएस पर शिकायत भी की थी. परिजनों का आरोप है कि पीजीआई पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बजाए दोनों पक्षों की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर दो लोगों को सिर्फ शांति भंग की कार्रवाई कर अपना पल्ला झाड़ लिया था. एसीपी कैंट पंकज कुमार सिंह का कहना है कि परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मदनलाल के बेटे रोहित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें : Rajasthan : अलवर में तीन युवकों के साथ मारपीट, एक युवक की मौत, दो घायल, चार लोग हिरासत में

फर्रुखाबाद में युवक को इतना पीटा कि हो गई मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.