लखनऊ: राजधानी के विकास नगर थाना क्षेत्र स्थित टेढ़ी पुलिया चौराहे पर उस समय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. जब एक युवक की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई. इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक के चचेरे भाई की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
करंट से युवक की मौत
जानकारी के मुताबिक जिला बदायूं के रहने वाले 25 वर्षीय सोन पाल सिंह के काम करने के दौरान उनकी गाड़ी में अचानक करंट उतर गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक करंट से युवक की मौत हो चुकी थी. राज्य सेतु निगम द्वारा बनाया जा रहा ओवरब्रिज के दौरान लापरवाही से करंट उतरने से हुई मौत पर मृतक के चचेरे भाई धर्मवीर ने मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है.
जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस मामले पर क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज विजय सिंह ने बताया कि मृतक सोन पाल सिंह ट्राजिंड मिक्सर वाहन चलाने का काम करता था. वाहन से मसाले की ढलाई की जा रही थी. इसी दौरान ये हादसा हुआ है. फिलहाल गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है. साथ ही मृतक के चचेरे भाई धर्मवीर की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.